एक प्रेरणादायक कहानी जो आपकी ज़िंदगी बदल देगी

1
658

दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक अमीर व्यक्ति बाहर आया और उसने जो कैब बुक की थी , उसके मालिक को फोन लगाया, और उस कैब मे बैठ गया।

कुछ दूर चलते ही कैब ड्राइवर ने उस व्यक्ति से पूछा – आपको कोई परेशानी तो नही है क्या AC का तापमान ठीक है? उसने उस व्यक्ति से पूछा ।

अमीर व्यक्ति ने कहा – आपकी कैब मे सबकुछ बहुत अच्छा है ।

थोड़ी देर बाद ड्राइवर ने फिर से पूछा – बताइए सर आप कौन-सा समाचार पत्र पढ़ना पसंद करेंगें?, उसकी कैब मे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों प्रकार के समाचार पत्र रखें हुए थे।

उस अमीर व्यक्ति ने झाँक कर आगे देखा तो सच मे उसके पास उसी दिन के समाचार पत्र थे । फिर उसने उनमें से एक ले लिया । समाचार पत्र पढ़ते हुए वह अमीर व्यक्ति अपने चारों ओर देख रहा था। उसने अनुभव किया कि वो कैब बिल्कुल साफ-सुथरी थी, एक भी धूल का कण नही था। सीट के गद्दे एक दम नये लग रहे थे। और एक अच्छी खुशबू चारों ओर फैली हुई थी। वह अमीर व्यक्ति ये सभी प्रकार की व्यवस्था देखकर बहुत खुश हुआ।

उसने कैब ड्राइवर से पूछा – आज तक मै बहुत सारी जगहों पर गया, बहुत सारी कैब में सफर किया, लेकिन आपकी कैब से अच्छी कैब मुझे नही मिली, जिसमे संगीत , समाचार पत्र की व्यवस्था और इतनी साफ- सफाई हो। इसके पीछे क्या कारण है?

तो उस कैब ड्राइवर ने मुस्कुराते हुए जबाब दिया- कुछ महीने पहले मै भी और कैब ड्राइवरों की तरह था, और उनके ही जैसे अपने काम से खुश नही था। और ये काम छोड़ने को मन करता था। मेरे काम से ज्यादा कमाई भी नही होती थी। क्योकीं मैं किसी और काम को करके नही जानता था, तो मैने सोचना शुरू किया कि अपने इसी काम मे, मै खुश कैसे रह सकता हूँ, फिर मैंने अन्य कैब ड्राइवरों से अलग करने की सोची और उसने अपनी कैब की साफ- सफाई की, उसमे नये गद्दे, सीट लगवाये । एक अच्छा म्युजिक सिस्टम लगवाया, रोज के समाचार पत्र खरीदना शुरू किया।

इतना करने के बाद, जो भी उस दिन के बाद मे कैब मे बैठता तो ये सारी व्यवस्था देखकर खुश हो जाता और कहता कि जब वे अगली बार यहाँ फिर से आयेगें तो आपकी कैब मे ही सफर करेगें और मेरा कार्ड मुझ से माँग लेते । धीरे- धीरे मेरे काम को देखकर मेरी अच्छी खासी कमाई होने लगी और मै भी अपने काम मे खुश हो गया और अपने काम को और अच्छी तरह से करने लगा। मैने अपने काम करने का तरीका बदला और अब हालात कुछ ऐसे है कि लोग मेरी कैब को दो-तीन महीने पहले से ही बुक करके रखते है, कभी- कभी मुझे इतने ऑर्डर मिलते है कि मुझे अपने दोस्तों को भेजना पड़ता है। और मै अपने दोस्तों को भी यही करने की सलाह देता हूँ।

इतना सुनते-सुनते उस अमीर व्यक्ति की मंजिल आ गयी और उसने भी अन्य लोगों की तरह उस कैब ड्राइवर का नंबर ले लिया, क्योकी वो भी उसके काम से खुश था ।

ये कहानी पढ़कर शायद आपको आपने जरूर अनुभव किया होगा कि कैसे उस कैब ड्राइवर ने अपना काम नही बदला, बल्कि अपने काम करने के तरीके को बदला, अपने काम को कुछ अलग तरीके से किया । यही उसकी सफलता का राज है, और यही राज आपकी सफलता का भी हो सकता है।

अपने काम से नाराज या परेशान मत हो, बल्कि अपने काम को सकारात्मक तरीके से करें, आप भी उस कैब ड्राइवर की तरह अपने जीवन में सफल होगें।

अपने जीवन मे हरपल मुस्कराते रहिए, और खुश रहिये।

1 COMMENT

  1. Jo banda arts karna chahta ho aur uske grr wale usse non medical (science) karbye tou batao bo banda apna nazriya kaise badle.

Comments are closed.