क्या एक दसवीं फेल व्यक्ति एक पीएचडी किए व्यक्ति से अधिक पैसा कमा सकता है?

0
301

क्या एक दसवीं फेल व्यक्ति एक पीएचडी किए व्यक्ति से अधिक पैसा कमा सकता है?

जी हाँ अवश्य कमा सकता हैं

अब मैं आपको उदाहरण के माध्यम से समझाने का प्रयास करूँगा |

1.अब आप एक गोलगप्पे वाले का ही उदाहरण ले लीजिये एक गोलगप्पे वाला अगर वो किसी ऐसी जगह पर गोलगप्पे बेचता हैं जहाँ पर बहुत ज्यादा भीड़ -भाड़ रहती हैं तो लोग वहां पर आकर अवश्य गोलगप्पे खाएंगे और गोलगप्पे बेचने के लिए किसी भी डिग्री कि आवश्यकता नहीं होती हैं मैंने ऐसे कैसे कई गोलगप्पे वाले देखे हैं जिनकी महीने कि कमाई कम से कम 50 हजार से कम नहीं होंगी बस फर्क यही हैं कि एक पोस्ट ग्रेडुएट व्यक्ति यह काम नहीं करके कही पे नौकरी ज्वाइन करके 30K ya 35K कमाने कि सोचता हैं और एक अनपढ़ व्यक्ति गोलगप्पे बेचकर भी 50 हजार कमा लेता हैं |

Image Source-Google

2.अब मैं आपको एक दूसरा उदाहरण एक मसाला डोसा वाले का देना चाहूंगा मेरे शहर में ही एक ऐसा मसाला डोसा वाला हैं उसकी कमाई कम से 50 हजार से ज्यादा होंगी उसकी फोटोज तो मेरे पास उपलब्ध नहीं हैं पर मैं यह बात गारंटी के साथ कह सकता हूँ क्यूंकि आप कभी भी उसके यहाँ जायेंगे तो आपको कम से 15 से 20 मिनट का इंतज़ार करना पड़ेगा तब जाकर आपका आर्डर रेडी होकर आपको मिलेगा |

3.अब आपको मैं एक सब्जी वाले का उदाहरण दे देता हूँ वह रोजाना सब्जी मंडी से सब्जी लाकर गली गली में आवाज देकर लारी से सब्जी बेचा करता था इस बात को करीब 1 साल हो गया आजकल वो भी मारुती वैन से सब्जी बेचने लग गया हैं अब आप इन सब बातो से ही उसकी कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं |

4.अब मैं आपको एक दूध वाले का उदाहरण देना चाहूंगा मेरे शहर में एक ऐसा दूध वाला हैं जो कभी 10 या 20 kg दूध बेचा करता था पर आज अगर आप देखे तो वह 200 kg या इससे कही अधिक दूध और उसके साथ मावा एवं पनीर का भी काम करने लग गया और उसने अपना खुद का कारखाना स्थापित कर दिया हैं उसकी कमाई आज लाखो में हैं |

पर अंत में मैं आपको यही बात कहना चाहूंगा कि इन सब कार्यों को करने में बहुत मेहनत और वक्त लगता हैं पर एक दिन आदमी बहुत अच्छा खासा पैसा बना कर अमीर जरूर बन सकता हैं

मेरे इस उत्तर का ध्येय किसी कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था बस उत्तर देने के लिए उदाहरण का प्रयोग मैंने किया हैं