आप भी गोवा घूमने जाना चाहते है तो आपको गोवा में हो रही ठगी से बचने के लिए ये बाते जरुर पता होनी चाहिए

0
1211

अगर आप Goa Trip पर जाने का प्लान क्र रहे है तो आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान जरूर रखना पड़ेगा जैसे –

अगर आप गोवा में bike/car किराये पर लेते हैं तो गाड़ी की फोटो खींच ले और दुकानदार के सामने पूरी गा़डी की आगे पीछे तक video बना लें। कई बार ऐसा होता है की आपको ऐसी bike या car किराए पर दे दी जाती है जिसमें पहले से ही डेंट होगा और गाड़ी वापस करते समय आप से उन डेंट के भी पैसे वसूले जाएंगे जो आपने किए ही नहीं।
गोवा में Calangute और Candolim के समुद्रतटों के आसपास आप हाथी साथ लेकर चलने वाले साधु दिखेंगे जो आप से कहेंगे कि हाथी के साथ फोटो खिंचवाने से आपके सारे पाप धुल जाएंगे और photo खिंचवाते ही आपसे मोटी दक्षिणा ऐंठने का काम शुरूल
मोबाइल नेटवर्क कंपनी के registered shop से ही per-paid SIM खरीदें।
टैक्सी या रिक्शा चालक से कभी भी किसी दुकान के बारे में राय ना लें। इन दुकानों, रेस्टोरेंट्स और होटलों पर टैक्सी और रिक्शा चालकों की दलाली बंधी होती है। जब ये लोग आपको दुकानों पर ले जाएँ तो समझिए आपको हमेशा ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। आखिर दुकानदारों को इनकी दलाली भी तो देनी है।
Goa का tour package कभी भी Travelpedia जैसे एक well known travel agent से ही बुक करें।