यात्रियों से भरी ट्रेन 1911 में अचानक कहा गायब हो गई थी और 1840 में कहा से वापस भी आई

0
1344

यह हैरान कर देने वाली घटना रोम की है। जनेती (Zanetti) नामक यह ट्रेन रोम से यात्रियों को लेकर लोम्बार्ड जा रही थी।‌3 डिब्बे वाले इस ट्रेन में कुल 106 यात्री सफर कर रहे थे जिनमें से केवल दो लोगों को बचाया जा सका। जैसे ही यह ट्रेन एक सुरंग के अंदर गई तो गायब हो गई। ट्रेन में बैठे लोगों को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वे अचानक इस तरह से गायब हो जाएंगे।

लगभग एक किलोमीटर लंबी सुरंग में पूरी की पूरी ट्रेन कहां गुम हो गई यह रहस्य आज तक बना हुआ है। दो लोग जो बचे थे उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रेन सुरंग में घुसी धुएं का गुबार उठने लगा उसे देखकर वे दोनों चलती ट्रेन से कूद पड़े।

इस रहस्यमयी घटना के बारे में कहा जाता है कि यह ट्रेन अपने समय से 71 साल पीछे यानी कि भूतकाल में चली गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रेन सन् 1840 में मेक्सिको में पहुंच गई थी। इस कारण इसे भूतिया ट्रेन भी कहा जाता है।

मेक्सिको की एक डॉक्टर ने दावा किया था कि वो जिस अस्पताल में काम करती है, वहां रहस्यमयी तरीके से 104 लोगों को भर्ती कराया गया था। लेकिन वो सारे के सारे पागल हो गए थे।

हालांकि वो इतना जरूर बता पा रहे थे कि वो ट्रेन से यहां तक आए हैं। लेकिन सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि उस समय कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं बनी थी, जो रोम से सीधे मेक्सिको तक जाए। हैरान करने वाली एक बात और थी कि इन लोगों के मेक्सिको आने का कोई रिकॉर्ड भी मौजूद नहीं था।