नये दोपहिया वाहनों में हेड लाइट हमेशा चालू क्यों रहती है

0
1510

दोपहिया वाहनों में दिन में भी हेड लैम्प प्रकाशित होने की व्यवस्था एक सड़क सुरक्षा मानक है जिसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है।

दरअसल दिन में प्रकाशित हेड लैम्प से दोपहिया वाहन दूर से ही अन्य वाहन चालकों को दिख जाते हैं और वे सतर्क हो जाते हैं।
गौरतलब है कि विश्व के भिन्न देशों में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है।

इस संदर्भ में भारत के राजपत्र में 22 फ़रवरी 2016 को अधिसूचना जारी की गयी है जिसके तहत वाहन निर्माता कम्पनियों को 1 अप्रैल 2017 एवं उसके बाद निर्मित सभी दोपहिया वाहनों में उक्त व्यवस्था देना अनिवार्य है इसलिए वर्तमान में नए दोपहिया वाहनों में हेड लैम्प चालू करने का स्विच नहीं आता है बल्कि इग्निशन या इंजन चालू करते ही हेड लैम्प स्वतः चालू हो जाता है और सिर्फ़ लो बीम एवं हाई बीम का स्विच आता है।

अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें