प्रभास का इस फिल्म में किरदार पोस्टर के हिसाब से भगवान श्री राम से ही प्रेरित हो सकता है। हालांकि, इस बारे में निर्माताओं की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। इस फिल्म से प्रसाद सुथार एक निर्माता के रूप में जुड़े हैं जोकि अभिनेता अजय देवगन की कंपनी एनवाई वीएफएक्सवाला में एक विजुअल इफेक्ट्स डिजाइनर के रूप में काम करते हैं। निश्चित रूप से इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स की जिम्मेदारी अजय देवगन की इसी कंपनी के पास हो सकती है।
देश में कुछ ही समय पहले अतुल्य भगवान श्री राम के मंदिर बनाने की शुरुआत उनकी जन्मभूमि अयोध्या में हो चुकी है। अगर यह फिल्म उसी दौर की हुई तो किसी भी पौराणिक कथा पर इतने बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली यह पहली फिल्म हो सकती है। इस फिल्म में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का काम भी बड़े दर्जे पर होगा। धर्मा प्रोडक्शंस के निर्माण में अयान मुखर्जी एक सुपर हीरो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बना तो रहे हैं लेकिन उसकी कहानी काल्पनिक है।
भगवान राम के किरदार के लिए पर्फेक्ट हैं प्रभास –
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओम राउत ने कहा जब उन्होंने इस फिल्म में भगवान राम के किरदार के बारे में सोचा तो उनके दिमाग में सिर्फ प्रभास का ही चेहरा सामने आया था। उन्होंने कहा कि प्रभास से बेहतर प्रभु राम के किरदार को कोई अन्य ऐक्टर नहीं निभा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभास इस समय देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और इस किरदार के लिए उनकी पर्सनैलिटी में शांति और आक्रामकता दोनों का पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन है।
रावण के किरदार में दिखेंगे सैफ अली खान?
ओम राउत की पिछली फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में सैफ अली खान ने विलन का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ में भी मेन विलन यानी रावण का किरदार सैफ अली खान निभा सकते हैं। हालांकि इस बारे में डायरेक्टर ओम राउत ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।
साल 2022 में रिलीज होगी फिल्म
‘आदिपुरुष’ 3डी फिल्म होगी और हिंदी, तेलुगू सहित कई भाषाओं शूट की जाएगी, जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में डब भी की जाएगी। कहा जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी और इसे 2022 में रिलीज करने की उम्मीद जताई जा रही है।
पर आपको एक फोटो और दिख रहा होगा ..जो कुछ अति उत्साही लोगों द्वारा भरम फैलाने के लिए बना दिया गया है, फ़ोटो शॉप का सहारा लेकर ..फ़ोटो शॉप भी ऐसा कि नौसिखिया इंसान भी देखकर शर्म आ जाये ..
ध्यान से देखिये ! प्रभास का बायां हाथ ..?? उन्होंने धनुष पकड़ा ही नही है.. बाएं हाथ से दूर तलवार है .. गले में विवाह की माला और रुद्राक्ष की माला दोनों है .. जो कि गले पर ही नही है और गला भी काट कर पता नही कहाँ पर धर दिया गया है . जटा किसी और की है और चेहरा किसी दूसरी फिल्म का है..बाएं हाथ में काला पट्टा बांध रखा है .. काली जनेऊ भी होती है क्या ? हजार गलतियां हैं इस फ़ोटो में..।।
पृष्ठभूमि और कहानी का कुछ अता पता नही है पर इन्होंने एक्टर का रोल का फोटो भी दिखा दिया…!!
बस यही है आदिपुरुष ..!!