आखिर उस बर्गर का स्वाद कैसा होगा जिसे खाने के लिए बिलगेट्स भी लाइन में लग कर लेते है

0
404

बिल गेट्स यानी कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति,

100000000000 डॉलर के मालिक।

फिर भी एक बर्गर लेने के लिए सिएटल के डिक्स ड्राइव-इन फूड स्टॉल पर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं।

आप आप शायद सोच रहे हों कि इस शॉप के बर्गर में ऐसा क्या खास है जिसे लेने के लिए दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी लाइन में लगा है,

आपको मैं बता दूं उस दुकान के बर्गर में कुछ भी खास नहीं हैं बस इस दुकान के बर्गर बिल गेट्स को पसंद हैं।

अगर खास है तो इसी व्यक्ति में कुछ खास है।

जहां एक ओर व्हाइट हाउस शौचालय में सोने की शीटों पर बैठकर खुद को अमीर बताने वाले लोग बड़प्पन दिखाते हैं,

वहीं बिल गेट्स अपनी सादगी से अपनी अलग ही पहचान बनाते हैं।