हिटलर की बुराइयां तो सबको पता है आज देखते है उसके कुछ अच्छे गुण

0
359

अडोल्फ हिटलर विश्व का एक ऐसा इतिहास है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

अडोल्फ हिटलर एक ऐसा काला इतिहास है जिसके बारे में आपने कुछ न कुछ सुना और पढ़ा होगा। अब तक आपने हिटलर के बारे में जो कुछ भी सुना होगा वो सभी उनकी बुराई ही होगी लेकिन आज हम हिटलर के बारे में ऐसी जानकरी दे रहे हैं जो उसकी बुराई नहीं अच्छाई है।

हिटलर की अच्छाइया

दीर्घ इच्छा शक्ति रखने वाला हिटलर एक अच्छा इंसान भी था। करिश्माई ताकतों का धनी अपने लोगों के बारे में सोचना था। यह इस बात से साबित होती है कि हिटलर ने न केवल जंग का नेतृत्व किया बल्कि उसने धुम्रपान विरोधी अभियान का भी नेतृत्व किया। हिटलर को धुम्रपान की बहुत गंदी लत लगी थी लेकिन उसने सन 1919 में ने केवल धुम्रपान छोड़ दिया बल्कि अपने प्रदेश में भी धुम्रपान के लिए रोक लगा दी।

हिटलर अपने जर्मनी वासियों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत था इसलिए उसने धुम्रपान के विरुद्ध कई कैम्पन किए। एक बार हिटलर ने 20 जर्मन महिलाओं के साथ धुम्रपान विरोधी अभियान का नेतृत्व भी किया।

हिटलर ने साल 1939 में ही वैज्ञानिकों को धुम्रपान से होने वाले नुकसान पर शोध करने का आदेश दे दिया।

हिटलर के इस कदम के बाद से लेकर अबतक लगभग दुनिया के सभी देश धुम्रपान के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रही है। हिटलर के इस मिशन को आज भी पूरा विश्व आगे बढ़ा रहा है।

दुनिया के देशों को जिस बात की चिंता बाद में हुई उसे अडोल्फ हिटलर ने पहले ही खोज लिया था। इससे अंजादा लगाया जा सकता है कि हिटलर कितना दूरदर्शी था

हिटलर एक लोकतांत्रिक व्यक्ति था 

  • हिटलर चुनाव लड़कर यहाँ तक पहुँचा था ऐसे में वह लोकतांत्रिक तो था ही ।

शरीर को स्वस्थ रखने का समर्थक

  • हिटलर के समय मे युवाओं को व्यायाम करना जरूरी था ।

सभी को रोजगार

  • हिटलर आने से पहले जर्मनी में बेरोजगारी थी हिटलर ने कुछ खास क्षेत्रो पर जोर दिया ।

सैन्य क्षेत्र

  • नए सैनिको की भर्ती व बड़े स्तर पर हथियार व टैंकों के निर्माण से रोजगार आया साथ ही स्टील का उत्पादन 3 गुना कुछ ही महीनों में कर दिया ।

विनिर्माण

  • नई सड़को, स्कूलों ,अस्पतालों नए भवनों जैसे आने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के शुरु होने से ढेर सारा रोजगार आया ।

ओलंपिक आयोजन

  • हिटलर ने अपने समय का सबसे भव्य ओलंपिक का आयोजन किया वो भी कुछ ही समय मे गौर करियेगा हम आज भी ऐसे आयोजन कराने में सक्षम नही
  • इस ओलंपिक से भी भारी रोजगार मिला लोगो को

किसानों के लिए

● हिटलर के समय खेती की विकास दर 20 फीसदी थी ऐसे में किसानों में हिटलर का समर्थन अत्यधिक था ।

हिटलर ने जर्मनी के लोगो से भले आजादी छीन ली हो लेकिन रोजगार और आर्थिक समान्यता भी दी जिसके कारण जर्मनी के लोग उसके लिए मरने और मारने को खड़े हो गए ।

 

क्यों हिटलर को विलन बनाया गया

  • लोकतंत्र में नेताओं को अपनी नालायकी छिपानी थी ऐसे में हिटलर का इतने कम समय मे अपने देश के लोगो का कायाकल्प कर देने की बात अगर आम जनता को मालूम चलती तो नेताओ के लिए सत्ता बचना मुश्किल हो जाता ।