इयरफोन में कुछ ही दिनों के बाद एक ही तरफ आवाज क्यों आती है

0
516
headphone sound one side

ये जानने के लिए आपको इयरफोन का काम करने का तरीका समझना होगा।

तो जो भी कोई कंपनियां इयरफोन बनाती है तो उसके साउंड क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देती है और फैशन दिखाने के चक्कर में और अपना खर्चा बचाने के लिए बहुत ही पतला तार लगा देती है जो इयरफोन के माइक और कोर्ड से शॉल्डिंग के द्वारा जुड़ा होता है।

चूंकि हममें से ज्यादा लोग इयरफोन को मोड़कर रखते है और कभी किसी कारणवश या गलती से हमसे अगर वो तार हमसे खींच जाता है तो उसके अंदर का शॉल्डिंग छूट जाता है जिसके कारण इयरफोन में दिक्कतें आनी लगती है जैसे माइक से आवाज़ नहीं जाना,एक ही साइड वाले इयरफोन में सुनाई देना,आवाज़ अच्छे से नहीं आना।

जैसा कि मैंने आपलोगों को बताया कि ज्यादातर इयरफोन या हेडफोन में तार में जोर पड़ने पर शोल्डिंग छूट जाने के कारण कुछ दिनों बाद 1 ही तरफ आवाज़ आती है।

इसे ठीक करने का उपाय है इयरफोन या हेडफोन के तारों (माइक के पास,या कोर्ड के पास) को अच्छे से चेक करना कि कहीं पर शोल्डिंग छूटा हुआ तो नहीं है और अगर छूटा हुआ है तो उसे बड़ी बारीकी से उसके निर्धारित स्थान पर शोल्डिंग कर देना,क्योंकि इयरफोन या हेडफोन की सरंचना बहुत जटिल होती है।