जी बिल्कुल भी नहीं।
राजा और रानी या पूरे राज परिवार के लिए महल में ही शौचालय बना होता था।
कभी किसी महल में जाना हो तो जरूर देख कर आइयेगा।
वहां छोटी खिड़कियां भी होती थी और मशाल जलाकर रखने की जगह भी ताकि उन्हें अंधेरे का अहसास ना हो।
वहां पानी की भी उचीत व्यवस्था होती थी ठंडा और गर्म दोनो प्रकार के।
ये फोटो आमेर महल (जयपुर) की है जो कि मैंने जी हां मैने ली थी।
वहां पानी के लिए रहट भी लगा है।
ये मेरे द्वारा ली गई एक शानदार तस्वीर आमेर महल की।