मोबाइल में C टाइप चार्जर से क्या क्या फायदा होता है

0
576

अभी के नए जितने भी स्मार्टफोन आ रहे हैं सभी में टाइप सी पोर्ट दिया जा रहा है तो इसका कुछ मुख्य कारण है तभी यह तकनीक लाया गया है। आजकल लोगों को सबकुछ तेजी से चाहिए चाहे फोन चार्ज हो या डाटा स्पीड।

 

 

 

 

 

 

मोबाइल में टाइप सी पोर्ट देने के फायदे-

यूएसबी टाइप सी में डाटा तेज गति से ट्रांसफर होता है।
यूएसबी टाइप सी पोर्ट को लगाते समय उल्टा है या सीधा यह देखना नहीं पड़ता है यह आप चित्र में भी देख सकते हैं।
यूएसबी टाइप सी पोर्ट में एक ही पोर्ट से कई सारे काम कर सकते हैं जैसे-फोन चार्ज करना , डाटा ट्रांसफर करना तथा इयरफोन से गाना सुनना (नोट : इयरफोन से गाना सुनने के लिए आपको इयरफोन में टाइप सी वाला जैक भी चाहिए)
आजकल के फोन बहुत जल्दी चार्ज होता है इसका मुख्य कारण टाइप सी पोर्ट है क्योंकि टाइप सी पोर्ट में 20 वोल्ट तक पावर सप्लाई की क्षमता रहती है। पर इसके लिए यह फास्ट चार्जिंग का फीचर आपके फोन में दिया होना चाहिए तभी तेजी से चार्ज होगा।
अगर 2 फोन टाइप सी पोर्ट है तो एक से दूसरे फोन को चार्ज भी कर सकते हैं।