भारत में अगर 5G आ गया तो 4G और 3G का क्या होगा

0
417

अगर भारत में 5G आ गया तो 3G और 4G का भी वही हाल होगा जो 2G का हुआ है।

मुझे लगता है आजकल अगर कोई 2G इंटरनेट चलाना भी चाहे तो चला नहीं सकता। लेकिन आज से 5 साल पहले जब Jio लांच नहीं हुआ था।तब लोग 2G इंटरनेट के सहारे ब्राउज़िंग किया करते थे लेकिन आज 2G का स्थान 3G ने ले लिया है।

आज के समय में शायद ही कोई 3G चला पाता होगा। सारी कंपनिया अपनी सेवाएं 4G में अपडेट करने में लगी है।ये लोग इतना हल्ला करते हैं की इनका इंटरनेट इंडिया मे सबसे तेज़ है जो 100Mbps का स्पीड देता है यहाँ भी ये लोग MB/s और Mbps मे लोगों को बझा के रखे है और इनका 100Mbps वास्तव मे 100/8=12.5 MB/s है।

यहां यह बात भी विश्वास करने वाली है कि कुछ जगहों पर इनका इंटरनेट स्पीड बहुत तेज है जो कुछ स्पेशल कंस्यूमर के लिए है जो पोश इलाके मे रहते है।कुछ जगहों पर तो इंटरनेट कुछ खास समय पर ही चलता है जैसे केवल दिन मे शाम होते ही इंटरनेट बंद।ये 2019 का डाटा है जो इंटरनेट स्पीड के मामले मे सभी देश की रैंकिंग बताता है। आप भी देखिए।