हम बिना डाटा गवाए और बिना फोन में सेव किए हमारी वीडियो को कहाँ पर शेयर करें कि भविष्य में हमें वापस मिल जाए

0
462

आप अगर चाहते हैं कि मेरा डाटा बिना फोन में स्टोर किए और ना ही किसी ऑनलाइन स्टोरेज में save किए कि डाटा को एकदम सुरक्षित रख सकते हैं।जिसका एक मात्र सॉल्यूशन है OTG (on the go) यह एक ऐसा यूएसबी एडाप्टर है जिसकी मदद से आप अपने डाटा को otg कि मदद से अपने sdcard या फिर पेनड्राइव में सेव कर सकते हैं।

कभी कभी ऐसा होता है कि जब आप अपने डाटा को ऑनलाइन स्टोरेज को सेव करते हैं और उसका लॉगिन आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं तब आपका डाटा खोने का डर रहता है या फिर अपने फोन के स्टोरेज में सेव किए डाटा को फोन लॉक ही जाने के कारण फोन को फैक्ट्री रिसेट करने की आवशयकता पड़ती है जिससे सभी डाटा डिलीट होने की संभावना बनी रहती है।तब आप अपने फोन के डाटा को ओटीजी एडाप्टर कि मदद से कोई हार्ड ड्राइव/पेनड्राइव/sdcard किसी भी जहां ऑफलाइन सेव कर पाओगे।

वैसे otg के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि आप अपने otg कि मदद से कीबोर्ड,माउस भी कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन में चला सकते हो।