इस पेड़ को पॉसमवुड (Possumwood) के नाम से जाना जाता है। इस पेड़ की सबसे खतरनाक बात यह है कि इसपर लगने वाले फल जब पक जाते हैं तो किसी बम की तरह धमाका करते हैं । जिसके बाद इसके बीज 257 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से हवा में फैल जाते हैं।
अगर गलती सी भी कोई इंसान इसकी चपेट में आ जाए तो वो गंभीर रूप से घायल हो सकता है।ये पेड़ 60 मीटर (200 फीट) तक बढ़ सकते हैं, और इसके बड़े अंडाकार पत्ते 2 फीट (0.61 मीटर) चौड़े हो सकते हैं। इसके फल कद्दू के आकर के होते है।
एक सर्वे में पता चला है कि जब फल पकने के बाद फटता है तो इसके बीज 100 मीटर यानी (330 फीट) दूर तक जा सकते हैं। ये पेड़ अमेरिका के उत्तर और दक्षिण अमेजन वर्षावन में पाए जाते हैं।