कौन है शीफू जी भारद्वाज ? और वो क्यों प्रसिद्ध है ?

0
1115

शिफूजी भारद्वाज के विषय मे बहुत हो हल्ला हो रहा है, और उनके विषय मे बहुत कुछ इस मीडिया के कारण फैला है, अब आप मीडिया पर अपना नाम पता या अपने विषय मे कोई भी जानकारी प्रदान करेंगे उसकी सत्यता की जांच के लिये कोई मापदंड नही है फिल्मी संसार से जुड़े इस व्यक्ति ने स्वयं को सैनिक बना कर लोकप्रियता प्राप्त की।

 

 

 

 

 

 

शिफू एक चीनी शब्द है जिसका अर्थ धर्मगुरु या धर्मपिता है,शीफूजी के पास एकाधिकार है शीफु और शीफूजी शब्दों का क्योंकि उनके पास सरकार की ओर से इन दोनो शब्दों का ट्रेड मार्क रजिस्टर है, भारत में उन्हें ग्रांडमास्टर शिफूजी के नाम से भी लोकप्रियता मिल रही है।
इस व्यक्ति का नाम शौर्य भारद्वाज है, पूरा नाम दानवीर कुलदीपक प्रताप भरद्वाज इनका जन्म 23 मार्च 1973 को गुरदासपुर में हुआ इनका एक वीडियो जिसमे इन्होंने उरी के आक्रमण के पश्चात पाकिस्तान के लिए भद्दी भद्दी गालियों का प्रयोग किया था।
अक्रमण के पश्चात सभी भारतीयों को पाकिस्तान के के विरुद्ध प्रलाप करने वाला ये बहादुर व्यक्ति अच्छा लगा जो स्वयं को सैनिक बता रहा था उसे लगभग 10 लाख व्यक्तियों के द्वारा देखा गया अतः ये प्रसिद्ध हों गए,।
इन्होंने अपनी सोशल वेबसाइट की प्रोफइल पर स्वयं को एक वर्ल्ड बेस्ट कमांडो ट्रेनर लिखा हुआ था,कमांडो और सैनिक हर भारतीय को आकर्षित करते है सबके आकर्षण का केंद्र बन गए बहुत लोकप्रियता भी प्राप्त कर ली ।

 

 

 

 

 

 

 

परन्तु वो कोई सत्य बात नही थी न ही ये सैनिक हैं न बेस्ट कमांडो ट्रेनर इन्होंने 17 वर्ष दक्षिण की आत्मरक्षा की कला कलयरीपट्टू की शिक्षा ग्रहण की है,इसके पश्चात मार्शल आर्ट के लिए विश्वप्रसिद्ध ‘शाउलिन टेम्पल’ जाकर भी सीखा,
शीफूजी को आपने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘बागी’ में देखा होगा। इस फिल्म में शिफूजी का अभिनय टाइगर श्रॉफ के गुरु के रूप में था जो टाइगर को ‘कलरीपयट्टू’ की ट्रेनिंग देते हैं ( फ़िल्म से पूर्व भी कई वर्षों तक वो टाइगर श्रॉफ के गुरू भी रहे हैं।)।
इतना ही नहीं ग्रांडमास्टर शीफूजी बतौर चीफ एक्शन डिजाइन और चीफ़ ऐक्शन कोरियोग्राफर कई बड़ी एक्शन फिल्मों में अपनी निर्देशन दे चुके हैं बागी 2, हॉलीवुड की स्पेशल फ़ोर्स 1, स्पेशल फोर्स 2, द रॉयल मरीनडेथ ऑफ़ इमोर्टल्स, द लीजेंड ऑफ इराक वॉ, स्नाइपर विंग्स सीरीज की फिल्मों में बतौर चीफ एक्शन मेंटर काम किया है।
इन्होंने ये भी कहा कि ये महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग देने की वर्कशॉप चलाते है,जिसका नाम मिशन प्रहार है।

 

 

 

 

 

 

उनका ये भी कहना है कि भविष्य में 70 और 92 एकड़ क्षेत्रफल में 2 राज्यों में आर्मी स्कूल भी खोलने जा रहे हैं,उन्होंने एक युद्ध कौशल की एक प्रकार भी बनाई है आपको होगी कि इस को नाम दिया है ‘मिट्टी’!
सोशल मीडिया पर अभिषेक शुक्ला नामक व्यक्ति ने शिफुजी के विषय मे कहा कि वे स्वयं को कमांडो ट्रेनर लीथल एलीट स्पेशल फोर्सेज, स्पेशल एक्शन ग्रुप स्पेशलाइज्ड एलीट प्रोटेक्शन यूनिट और ब्लैक कैट कमांडो को बतौर चीफ कमांडो मेंटर ट्रेनिंग बता रहे हैं जो कि असत्य है।
अभिषेक के अनुसार शिफूजी ने फिल्मों में काम किया है और वे फिल्म से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग देते हैं। – उन्होंने शिफूजी पर आर्मी की यूनिफॉर्म और बैजेस समेत खास तरह के मार्कोज बैज के प्रयोग को लेकर आवाज़ उठाई है।
शिफू ने आत्म विश्वास के साथ ये बात रखी कि उसने कभी भी, कहीं पर भी ये नहीं कहा है कि वो कभी सेना में था या वो कहीं कोई कमांडो था या उसने कमांडो को ट्रेनिंग दी है. लेकिन उसकी वेबसाइट पर ठीक यही लिखा हुआ था, जो अब हटा दिया गया है अब वहां भारत का एक सामान्य नागरिक लिख दिया गया है।
सीधी सी बात थी जिस भी क्षेत्र में हैं इतना अच्छा कर रहे है तो मात्र प्रचार के लिए सैनिक होने का झूठ बोल कर अपनी व्यक्तिगत लाभ के लिए अपनी व्यक्तिव पर एक कलंक लगवा लिया सत्य के साथ रहना उचित था।