सड़क पर काम करते समय सड़क के आर-पार दो काली रबर ट्यूबें क्यों बिछाकर रखी जाती है ?

0
345

शायद कभी आपने किसी सड़क के निर्माण कार्य के दौरान उसके आर-पार दो रबर ट्यूबें बिछी देखी होंगी –

असल में ये ट्यूबें ‘ट्रैफ़िक काउंटर उपकरण’ या सही मायने में कहें कि गाड़ियों के एक्सल गिनने वाले उपकरण से जुड़ी होती हैं।

सड़क पर दौड़ती हुई गाड़ियों के टायर जब इन ट्यूबों पर चढ़ते हैं, तो हर बार ट्यूबों में भरी हवा के दबने से ट्यूबों के दूसरे छोर पर लगे काउंटर डिवाइस में इनकी गिनती दर्ज हो जाती है। इस तरह सड़क ठेकेदार को उस सड़क से रोजाना या हफ्तेभर में गुजरने वाली सभी गाड़ियों की संख्या (2 एक्सल =1 वाहन) का अनुमानित हिसाब मिल जाता है।