यामाहा RX-100 ऐसी क्या बात थी जिससे लोग इसके दीवाने थे ?

0
1105

भारत की अब तक की सबसे सफल बाइक में से एक है. और इस बाइक के दीवाने दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर कई फिल्म स्टार और क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी रहे हैं।

यह अब तक की एकमात्र ऐसी बाइक है जो गेयर में होने पर क्लच दबाने से भी स्टार्ट हो जाती थी और इसलिए यह बाइक अपराधियों की सबसे फेवरेट बाइक थी।

पूरे भारत में एक जमाने में जितने भी अपराध होते थे ज्यादातर में अपराधी यामाहा आर एक्स 100 का प्रयोग करते थे।

यह बाइक सिंगल किक में स्टार्ट हो जाती थी। गियर में होने पर उसको न्यूट्रल नहीं करना पड़ता था बल्कि क्लच दबाने से स्टार्ट हो जाती थी। इस बाइक का पिकअप इतना जोरदार था कि पलक झपकते ही यह बाइक हवा से बात करने लगती थी।

जब यह बाइक लांच हुई उस समय मार्केट में एक अफवाह फैल गई कि इसका इंजन 100cc से ज्यादा का है, जबकि कंपनी इसको मात्र 100cc ही बता रही थी। हालांकि टेस्टिंग में ऐसा कुछ साबित नहीं हुआ पर ‘पॉकेट राकेट’ के नाम से यह बाइक तेजी से मार्केट में अपनी पकड़ बनाने लगी।

जापानी कंपनी यामाहा ने 1984 में इस बाइक को भारत में लांच किया और इसकी पहली 5000 बाइक की खेप 1985 में समुद्री जहाज पर लादकर जापान से भेजी गई थी। उसके बाद भारत में एस्कॉर्ट मोटर के साथ मिलकर यामहा ने इसका भारत में प्रोडक्शन स्टार्ट किया।

यामहा को 2stroke टेक्नोलॉजी में बहुत महारत हासिल है। आज भी यामहा के बोट के इंजन बहुत फेमस है और बोट के इंजन पर यामहा का 90% कब्जा है।

1985 से 1996 तक सड़कों पर यामाहा की इस बाइक ने बाकी सभी बाइकों को पीछे छोड़ दिया, लेकिन बाद में यह लीगल चक्करों में फंस गई और 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया। बताया जाता है कि उस समय एनवायर्मेंट से संबंधित कुछ खास कानून नहीं थे और इसी वजह से आर एक्स 100 बंद भी हुई।

आज भी यामाहा आर एक्स हंड्रेड के बहुत सारे लोग दीवाने हैं और बहुतों ने अपनी पुरानी यामाहा आर एक्स हंड्रेड को मॉडिफाइड करके स्पोर्ट बाइक या ऑफ रोड बाइक बना दिया है सेकंड हैंड मार्केट में आज भी यामाहा आर एक्स हंड्रेड की काफी डिमांड हैं