नेहा कक्कड़ को इंडियन आइडल में हराने वाला सिंगर कम उम्र में चल बसा

0
147

आज हम आपको बताने वाले हैं शो टीवी रियलिटी शो एनी की इंडियन आईडल के एक ऐसे कैंडिडेट के बारे में बताने वाले हैं जिसने इस शो का दूसरा सीजन जीतकर खलबली मचा दी थी कैंडिडेट ने फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ को हराकर इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम दर्ज कराया था।

बात करें तो लेकिन इंडियन आईडल जीतने के बाद भी वह बॉलीवुड में तो कुछ खास पहचान नहीं बना पाए थे हम बात कर रहे हैं संदीप आचार्य के बारे में जिन्होंने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता था।

बात करें तो जिस सीजन में वह थे उस सीजन मैं नेहा कक्कड़ भी कैंडिडेट थी पर नेहा तीसरे ही राउंड में 100 से बाहर हो गए थे वहीं संदीप इस सीजन के आखिर तक पहुंचे और फिर उन्होंने इंडियन आइडल का खिताब भी अपने नाम दर्ज कराया उसी वक्त संदीप ने यह खिताब जीता था उस समय उनकी उम्र करीबन 22 साल की थी।

बात करें तो शो को जीतने के बाद संदीप की जिंदगी बदल दी गई क्योंकि वह सबसे महंगे सिंगर बन चुके थे उस वक्त के एक शो के लिए ढाई से 3 लाख चार्ज करते थे वह साल में 7 से लेकर के 650 करते थे देश के उन्होंने विदेशों पर भी अपना परफॉर्मेंस किया हुआ था।

इला की बात करें तो उनके साथ ही उन्होंने 2 सोनू एल्बम भी निकाले थे मेरे साथ सारा जहां और वह पहली बार और उन्होंने शो कैसा यह प्यार है मैं एक्टिंग भी की थी पर साल 2013 में एक भयानक बीमारी ने उनकी जान ले ली थी और उस वक्त उनकी उम्र महज 29 साल की थी।

बताया तो यह भी जाता है कि संदीप पीलिया का शिकार हो गए थे और गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में करीबन 15 दिनों तक चला था उनका इलाज संदीप इस बीमारी से बच नहीं पाए और 15 दिसंबर 2013 को अस्पताल में हो गया था इनका निधन।

बात करें तो निधन के 1 साल पहले संदीप की शादी हुई थी यह ही नहीं उनकी मौत से 20 दिन पहले ही पत्नी नम्रता ने एक प्यारी सी बेटी को दिया था जन्म।