रो पड़े थे रणबीर अपनी बेटी को देखकर

0
162

आपको बताना चाहेंगे कि रणबीर कपूर बेटी को गोद में लेते हुए भावुक हो गए थे रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के घर में खुशियां की दस्तक लगी हुई है आलिया ने करीबन 6 नवंबर को बेटी को दिया है जाना जिसके बाद हर तरफ खुशियां का ही माहौल छाया हुआ है लेकिन फैंस इस बात को जाने के लिए इच्छुक है कि जब रणवीर ने बेबी को पहली बार देखा तो उन्हें किस तरह का सीलिंग आया था अंदर से।

इस बात का खुलासा हो ही गया है कि सूत्रों की मानें तो रणबीर ने पहली बार जब बीवी को अपने हाथ में लिया तो किस तरह उनका था रिएक्शन सूत्रों की मानें तो बेबी को हाथ में लेकर रणवीर इतने ज्यादा भावुक हो गए थे कि रो पड़े थे।

सूत्रों की माने तो रणबीर ने जब पहली बार अपनी बेटी को देखा तो रणवीर का रिएक्शन देखने लायक था उनको देखकर हो गए थे सभी कोई हैरान रणबीर को इतना खुश किसी ने आज तक नहीं देखा था आमतौर पर रणवीर शांति रहते हैं हमेशा लेकिन बीवी को देखकर उनकी एक्साइटमेंट हद से ज्यादा बढ़ गई थी।

खुशी के आंसू निकल रही थी उनके आंख से जब बेटी को रणबीर ने पहली बार गोद पर उठाया था तो रो पड़े थे वह रणबीर को इस तरह से देख वहां मौजूद लोग इमोशनल हो गए थे और सभी लोग रोने लगे थे वहां पर।

बात करें जहां एक और रणबीर कपूर बेटी को पहली बार गोद में लेकर इमोशनल हो गए थे वहीं दादी नीतू सिंह के चेहरे पर खुशियां धड़क रहे थे कैमरे में से बातचीत करते हुए नीतू सिंह ने अपने सभी सवालों को दिया था जवाब नीतू सिंह ने कहा कि आलिया एकदम ठीक है जब कैमरे मैंने पूछा कि बिटिया कैसी दिखती है तो जवाब में नीतू ने कहा कि अभी तो वह बहुत छोटी है आज ही हुई है ना वह।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को हुई थी महज 2 महीने बाद ही आलिया ने प्रेगनेंसी का ऐलान कर दिया था प्रेगनेंसी के ऐलान के बाद ही आलिया लगातार वर्क कमिटमेंट को पूरा करते हुए आई थी नजर।