फिसल गई है चैट शो में शुभमन की जुबान

0
194

बात करें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री और क्रिकेट इंडस्ट्री का रिश्ता बहुत ही ज्यादा पुराना है इतिहास में ऐसे कई मौके देखने को मिल चुके हैं कि जब क्रिकेटर और अभिनेत्री ने इश्क लड़ाया हुआ है और फिर शादी भी किया है इन दोनों बात करें तो गॉसिप गलियारे ने शुभमन गिल और सारा अली खान को लेकर काफी ज्यादा बातचीत हो रही है इसी बीच बात करें तो शुभमन मैं अब कुछ ऐसा कह दिया है कि जिससे दोनों की डेटिंग की खबरें हवा की तरह सोशल मीडिया पर उड़ रही है।

बात करें तो शुभ्मन गिल ने हाल ही में एक चैट शो के दौरान सारा अली खान संग डेटिंग की खबरें पर चुप्पी तोड़ी है आपको यह बताना चाहेंगे कि हाल ही में गिल और सारा को एक साथ फ्लाइट में देखा भी गया है इससे पहले बात करें तो रेस्टोरेंट में भी इन दोनों को देखा गया था चैट शो दिल दीया गला में जब शुभ्मन गिल ने सारा संग डेटिंग पर सवाल किया था जिसके जवाब में दिल ने यह कहा कि शायद उनको इस बारे में और कुरेद आ गया और पूछा गया कि सारा के सारा सच बोल दो इस पर वह बोले कि सारा का सारा सच बोल दिया बोला यह कि शायद हां शायद नहीं।

बात करें तो चैट शो के दौरान दिल से यह पूछा गया कि आपके हिसाब से बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री कौन है इसके जवाब में उन्होंने सारा अली खान का नाम रखा गिल ने इन सभी जवाबों से गिल और सारा के अफेयर को हवा मिल गई इसी बयान में।

आपको यह बताना चाहेंगे कि सारा अली खान से पहले शुभ्मन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा हुआ था यहां तक कि गिल के बर्थडे के मौके पर उन दोनों को साथ देखा गया था सारा संघ कनेक्शन का हिट देते हुए यह लिखा कि बहुत सारा प्यार।

शुभ मन की बात करें तो वह 23 वर्ष के हैं इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इनकी दाएं हाथ के बल्लेबाज जी ने अब तक करीब 1 11 टेस्ट मैच में 30 दशमलव 47 की औसत और चार अदर शतकों की मदद से 579 रन बनाए हुए हैं इसी के अलावा बात करें तो 12 वनडे मैच के करियर में उन्होंने 97 . 90 की औसत और 102 . 65 की औसत से 579 रन बनाए हुए हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी इन्होंने हासिल किया हुआ है।