एप्पल कंपनी के बारे में आप जानकर हैरान रह जायेंगे

0
634

हम बहुत दिनों से Apple कंपनी के उत्पाद इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

हमारे पास iPod, iPad, iPhone, Macbook इत्यादि सब कुछ है। हम वर्षों से इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं। हमने Samsung के उत्पादों का भी प्रयोग किया है

सबसे अच्छी बात : Apple कोई भी उत्पाद ले लीजिये वह बहुत ही टिकाऊ और ठीक से काम करता है। हमारे पास 10 साल से भी ज्यादा पुराना iPod है और अब भी काम करता है। हर चीज को उपयोग करना बहुत ही आसान होता है।

सबसे ख़राब बात : Apple का ecosystem एक क्लोज्ड इकोसिस्टम है। यह उन्होंने जानबूझ कर किया है। आप यह केबल Apple सर्टिफाइड खरीदें तो $14.99.

आप यही अगर मेड इन चाइना खरीदे तो $1 से भी कम।

जो लोग कहते हैं की Apple पर ये नहीं चलता या वो नहीं चलता उन लोगों को शायद अंदाजा ही नहीं की बिज़नेस कैसे चलता है।

जब कोई कंपनी कोई उत्पाद बनाती है तो सबसे पहले उसको प्राइसिंग पावर देखना पड़ता है। कंपनी का उद्देश्य है पैसे कमना। जब आपके उत्पाद को लोग बहुत ही ज्यादा चाहेंगें तो आपको उसकी कीमत बढ़ाने का मौका मिलेगा और ज्यादा मुनाफा कमाने का।

अगर यकीन नहीं तो कभी इनके स्टोर के बाहर की पंक्ति देंखें :

[1]

इनकी कमी कोई नहीं है। यह इनकी बढ़िया मार्केटिंग है।

और हम इन सब चीजों के बावजूद हमेशा Apple का उत्पाद ही ख़रीदेगे।

जिन लोगों को Apple के उत्पाद खराब लगते है उनको अंगूर खट्टे हैं वाली कहावत सुननी चाहिए।