बेहद खूबसूरत फिर भी शादी के लिए नहीं मिल रहे इन लड़कियों को पुरुष
शादी के लिए लड़के या लड़की का न मिलना एक आम समस्या है । लेकिन यह समस्या तब होती है , जब शादी के लायक लड़के के पास अच्छी नौकरी या फिर अच्छा घर परिवार न हो । वहीं लड़कियों की शादी में देरी की वजह उनका सुंदर न होना या फिर कोई और शारीरिक परेशानी हो सकती है ।
मगर ब्राजील का एक गांव , जहां की लड़कियां सुंदर , सुशील , घर का काम करने के साथ – साथ खेतों का काम भी संभालती हैं , लेकिन फिर भी उस गांव की 600 में से 300 युवा लड़कियां अभी तक कुंवारी हैं । कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान … क्या कारण है ? मूलत : में इस गांव की लड़कियों की एक शर्त होती है कि शादी के बाद लड़का लड़की के गांव में ही रहेगा । लड़की खेतों का काम खुद संभालेगी और लड़के को घर के कामकाज में उसका पूरा साथ देंगे ।
खबरो के मुताबिक इस गांव की लड़कियां शादी के बाद लड़कों पर अपना पूरा हुकुम चलाती हैं , जिसकी वजह से इस गांव की लड़की के साथ कोई भी लड़के शादी करने के लिए जल्द राजी नहीं होते हैं । इस गाँव की लड़की से केवल वही शख्स शादी करता है , जिसके खुद के परिवार में कोई नहीं होता , उस लड़के को लड़की के गांव जाने में कोई परेशानी नहीं होती ।
कैसे बसा था यह गाँव?
जिम के इस गांव की स्थापना वहीं की रहने वाली एक महिला मारिया सिनोरिया ने की थी । मारिया ने इस गांव को 1851 में बसाया था । खबरों के अनुसार गांव मारिया को उसके परिवार वालों ने लड़की होने के नाते घर से बाहर निकाल दिया था । जिसके बाद मारिया ने अपने गांव में रहने वाले लोगों के लिए रुल बनाया कि इस गांव की लड़कियां शादी के बाद अपना घर छोड़कर कहीं नहीं होगी , बल्कि लड़के को उनके साथ आकर यहां रहना होगा । इसी कारण से शायद आज गांव की कुछ लड़कियां सालों से कुंवारी हैं ।