करोना वायरस के बारे में सबसे बड़ा झूठ क्या है ?

0
603

करोना के बारे में बहुत सारे झूठ फैलाये जा रहे है जिन कारणों से लोगो की मृत्यु हो रहे है !!!

सचाई के अभाव में लोग गलत कदम उठा रहे है|

आयुवेद और हर्बल दवाए से करोना सही कर सकता है – अभी तक इसका प्रमाण नहीं मिला है | आयुर्वेद और हर्बल दवाये सिर्फ आपके इम्युनिटी बड जाते है जिस से आपको करोना होने के संभावना कम हो जाती है , ठीक वैसे ही जैसे एक सैनिक बचाव के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट पहन लेते है जिससे चोट का , मरने का खतरा कम होता है पर लड़ते समय सावधानी लेनी पड़ती है ठीक वैसे हे आयुर्वेद और हर्बल के दवाये काम करते है रिस्क कम कर सकती है पर सावधानी के पूरी जरूरत है, और कुछ बेवकूफ लोग दवाए खा कर बाहर घूमने चले जाते हैं , जिस कारन करोना के चपेट में आ जाते है.

गर्मी के मोसम में करोना वायरस मर जाता है- ये बात पुरे तरह से झूटी है इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है यदि ये बात सही होती तोह साउथ अफ्रीका और भी देश जहा गर्मी ज्यादा है वहा ये नहीं होना चाहेये था |

मॉस खाने से करोना होता है – ये बात भी झूट है इसका भी प्रमाण नहीं मिला है साइंटिस्ट का कहना है ये एक दुसरे से फैलता है न के मास खाने से ( एक बोल्ग के अनुसार ये चमगादड़ से हुआ है और फिर एक दुसरे से फैलता जा रहा है ना की मॉस खाने से )
यदि किसी को और अधिक और महत्पूर्ण बाते पता हो तो साझा करे |

करोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर बहुत सारी अफवाह बातें वायरल हो रही है जैसे कि कुछ महान व्यक्ति के अनुसार गां-जा पीने से करोनावायरस नहीं आएगा तो कुछ के अनुसार वा-इन और व्हि-स्की पीने से करोनावायरस नहीं आएगा तो कुछ के अनुसार चाय पीने से करोनावायरस नष्ट हो जाता है इस प्रकार के बहुत सारी झूठी अफवाह है सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच फैल रही है।

हमें चाहिए कि इन अफवाहों को रोके एक बात मैं बता देना चाहता हूं कि करोनावायरस का अभी तक कोई भी उपचार नहीं है यह बात सही है कि अगर से आप में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो आप खुद से ठीक हो सकते हो पर इसका उपचार अलग से कुछ नहीं है