इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से सिर्फ 408 किलोमीटर दूर है। ये वॉशिंगटन और बोस्टन के बीच को दूरी का आधा है। अगर आप सीधे ऊपर की ओर कार चला पाए तो वहां 5 घंटे में पहुंच जाएंगे।
सितारों को भी आकाशगंगाओं से निर्वासित किया जाता है। ये एक आकाश गंगा से दूसरी आकाशगंगा में घूमते रहते हैं।
जब से बिग बैंग विस्फोट हुआ है तबसे लगभग 99.99%जगहों की रोशनी हम तक पहुंची नहीं है। अभी हमें पता ही नहीं है कि वहां क्या है।
एक खोपड़ी नुमा एस्टेरॉयड है जो 2015 के हैलोवीन पर धरती के काफी करीब आ गया था। अब ये 2018 में फिर धरती क काफी करीब आ गया था जिसकी वजह से पृथ्वी पर खतरा मंडरा रहा था। लेकिन नासा ने फिर बताया कि अब हमे 2084 तक इससे कोई खतरा नहीं है।