पाद के बारे में कुछ रोचक तथ्य

0
2376

कुछ लोग पाद मारने को गलत मानते है। तो कुछ लोग पाद मारने के वक्त एन्जॉय करते है. इंग्लिश में ऐसे फार्ट कहा जाता है और इस पर सोशल साइट्स पर ढेरो सारी वीडियो है। पाद में भी अलग अलग वैराइटी होती है! जैसे जिस पाद में आवाज होती है उनमे बदबू नहीं आती जबकि जो साइलेंट वाला पाद होता है उसमे काफी बदबू होती है ।

मनुष्य के शरीर में गैस बनना तो आम बात है। मनुष्य के पाद ने से पेट की सारी बीमारियो को दूर करने एक सबसे आसान उपाय है ! लेकिन समाज में अक्सर पाद ने से शर्मिंदगी की नजर से देखा जाता है ! आपको बतादे की पादने के भी रिकार्ड बने हुए है !

पाद में मुख्य रूप से नाइट्रोजन (N), कार्बनडाई- ऑक्साइड (CO2 ), हाइड्रोजन (H),मीथेन (CH4), ऑक्सीजन (O2 )और कुछ इधर-उधर का खाने के कारण बनी बकवास गैसों से बना मिश्रण होता है !नाइट्रोजन और कार्बनडाई-ऑक्साइड से बने हुए पाद बदबू नहीं देते है ! बल्कि ऐसे पाद सिर्फ तेज़ आवाज करते हैं लेकिन पाद में बदबू आने का कारण हाइड्रोजन सल्फाइड है ! जो बहुत कम मात्रा में उपस्थित होता है।

  • मध्य युग के लोग मौत से बचने की लिए पाद को जार में बंद कर सूंघते थे !
  • कुत्ता एक मात्र ऐसी प्रजाति है जिसमे पाद को देखने की क्षमता है।
  • बॉडी में बनकर तैयार हुए पाद का तापमान 98.6°F होता है।
  • पाद ज्वलनशील होता है जिससे आग भी लग सकती है।
  • हमारी नाक नमी में ज्यादा अच्छे से काम करती है इसिलए नहाते वक्त हमे पाद की ज्यादा बदबू आती है।
  • एक आम मनुष्य दिन में 14 बार पाद मारता है और पूरी जिंदगी में लगभग 402,000 बार पाद ते है ।
  • केक पर लगी मोमबत्ती को आपका पाद आसानी से बुझा सकता है क्योकि आपके पाद की स्पीड 10ft/sec होती है ।
  • पाद रोकना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है । क्योंकि कई बार ये गैस दिमाग में जाकर सिरदर्द का कारण बनती है, जो पाद रोक लिया जाता है, वह नींद में पक्का निकलता है ।
  • पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं में सबसे ज्यादा पाद दीमक (Termites) मारता है! यह गाय से भी ज्यादा मिथेन गैस छोड़ता है ।