सब देशों की मुद्रा अपने देश में अपना-अपना महत्व रखती है, किन्तु मुद्रा का अमेरिकन डॉलर के मुकाबले में मापन मुद्रा की मजबूती और कमजोरी मापी जा सकती है। यहां इस बात का ध्यान अवश्य रखे कमजोर मुद्रा का तात्पर्य क्रय शक्ति का ना होना नहीं है, बल्कि कम क्रय शक्ति का होना हैं।
तो देखते हैं कौनसी मुद्राएं अमेरिकन डॉलर के मुकाबले में बहुत कमजोर है।
वेनेजुअला बॉलियार (1$=99,875) – वर्तमान समय में तेल संकट और घरेलू संकट से घिरे हुए वेनेजुअला की मुद्रा सबसे कमजोर है। वर्तमान में 1 अमेरिकन डॉलर के मुकाबले में इसकी 99,875 का होना आवश्यक है।[1]
इरानी रियाल (1$=42,105) – वर्तमान समय में यह विश्व की सबसे कमजोर मुद्रा में दूसरे स्थान पर है। एक अमेरीकन डॉलर खरीदने के लिए लोगों को 42,105 ईरानी रियाल खर्च करने पड़ रहे हैं। फिलहाल अमेरिका द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध के चलते विश्व का प्रमुख कच्चा तेल उत्पादक देश मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है।[2]
वियतनाम डॉंग (1$=23,194) – ईरानी रियाल के बाद यह सबसे कमजोर मुद्रा हैं, एक अमेरिकन डॉलर के मुकाबले में इसका 23,194 डॉंग चुकाने होते हैं। इसके भी बर्बाद होने का कारण अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंध ही है।[3]।।
साओ टॉम और प्रिन्सिप डॉबरा (1$=21,050) – इसे STD के नाम से जाना जाता है, जो साओ टॉम में चलती इसका मूल्य एक डॉलर के मुकाबले में काफी कम होने के कारण 21050 एक डॉलर के लिए चुकाना होता है।[4]
इंडोनेशिया का रुपिया (1$=14237) – यह विश्व की चौथी सबसे कमजोर मुद्रा है। अमेरीकन डॉलर के मुकाबले में बहुत अधिक कमजोर है, यहां तो 1 लाख तक के नोट चलन में है।[5]
गुनिया फ्रैंक (1$=9130) – यह गुनिया में चलने वाली मुद्रा है जो विश्व की टॉप 5 कमजोर मुद्रा से बाहर हैं साथ ही एक डॉलर का क्रय करने के लिए 10 हजार से कम घरेलू मुद्रा का भुगतान करना होता है, जो थोड़ा सुखद हो सकता है, किंतु है छठी सबसे कमजोर मुद्रा।
सीरिया लियोन (1$=8600) – यह देश भी घरेलू संकट से घिरा हुआ है, दंगा फसाद और हत्या नित्य का काम है जिसके कारण इसकी मुद्रा का मूल्य कम हैं। इसके कारण काफी हद तक अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंध हैँ।
लाओ कीप (1$=8577) – यह लाओस की मुद्रा है, जो अमेरिकन डॉलर के मुकाबले में आठवीं सबसे कमजोर मुद्रा हैं।
उजाकेबिस्तान सोम (1$=8383) – यह विश्व की नौंवी सबसे कमजोर मुद्रा हैं, जो उजाकेबिस्तान में प्रचलन में सन्न 1993 से हैं।
पराग्वें गैरानी (1$=6085) – यह है प्रश्न की आखिरी और दसवीं सबसे कमजोर मुद्रा। यह भी एक डॉलर के मुकाबले में 5 हजार से अधिक चुकानी होती है।
ध्यान दे – कुछ लोग जबाब को अंत तक पढ़ते-पढ़ते अपनी यह धारणा बना चुके हैं कि दूसरे देशों की मुद्रा की बजाय घरेलू मुद्रा का ध्यान रखे, वो इस बात का ध्यान रखे की सवाल दस सबसे कमजोर मुद्रा का था। फिर भी उनकी सुविधा के लिए बता दूँ भारतीय मुद्रा का मूल्य अमेरिकन डॉलर के मुकाबले $1=₹72 है।
विशेष – सभी मुद्राओं का मूल्य स्थिर नहीं है बाजार मांग और पूर्ति के अनुरूप बदलता रहता है।