हम कैसे पता करे हमारा कोई पड़ोसी बिजली चोरी कर रहा है ?

0
397

देखो भाई यह बात हर किसी को पता होना चाहिए। इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं।

वैसे अभी कुछ दिन पहले ही मेरे पड़ोस के एक परिवार ने बिजली चोरी के जुर्म में 60 हजार रूपये का जुर्माना भरना पड़ा।?

:- वैसे आजकल हर घर में बिजली विभाग के द्वारा बिजली का मीटर लगाया जाता है। इन्हीं मीटर के द्वारा बिजली बिल बनता हैं। आजकल इस तरह के मीटर प्रयोग किए जाते हैं( डिजिटल मीटर)?

:-अब भाई मुद्दे की बात यह है कि मेरे पड़ोस में या कहीं भी कोई बिजली चोरी करता है तो इस बात को कैसे पता करे?

:- जवाब हैं मीटर को देखकर आपको सोच रहे होगे किसी के घर के बाहर लगे मीटर को देखकर ये कैसे पता लगाया जा सकता है कि उस घर के आदमी बिजली चोरी कर रहे है।??

:- कृपया इस मीटर की फोटो को देखिए।?

:- मीटर के बीच में जो बल्ब ( एल ई डी लाइट) आप देख रहे हैं इस लाइट को हम कैलिब्रेशन लाइट कहते है। जिसे शॉर्ट टर्म में सी.ए.एल (CAL) भी कहते हैं। इस लाइट का रंग लाल होता है। यह लाइट हर मीटर में होती हैं।

:- यह सी. ए. एल लाइट का काम यह बताना हैं कि मीटर से बिजली की सप्लाई चालू हैं। यह लाइट जलती और बंद (Blinking) या लिप लिप होती है।

:- आप अपने घर में जितनी ज्यादा बिजली इस्तेमाल करेंगे मीटर में यह लाइट उतनी ही तेज जलेगी(लिप लिप होगी)और जितनी कम बिजली इस्तमाल करेगे यह लाइट उतनी ही धीमे जलेगी और बंद(लिप – लिप) होगी।

:- अब मान लीजिए कि कोई बिजली चोरी कर रहा तो यह लाइट लिप – लिप नहीं होगी। क्योंकि मीटर के द्वारा बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है।?

ध्यान से पढ़िए!!

यदि कोई घर बंद हैं(पूरी तरह से) तो यह लाइट बहुत धीमे जलेगी शायद 5 मिनट में एक बार क्योंकि उस घर में कोई नहीं है। बिजली की घपत ना के बराबर है।
अब आपके मन में आ रहा होगा ये कैलिब्रेशन लाइट खराब भी तो हो सकती हैं। में आपको बता दू इस लाइट के खराब होने के चांस बहुत कम हैं।
यह लाइट हर मीटर में एक ही जगह नहीं होती हैं दाएं या बाएं और ऊपर नीचे भी हो सकती है।