इसलिए ताश पत्तों के चौथे राजा King Of Hearts की मूछें नहीं होतीं |

0
855

ये तो हर कोई जानता है कि ताश के पत्तों में 4 राजा होते हैं. लेकिन एक बात जो कम ही लोगों को पता होती है वो ये कि इनमे से तीन राजाओं के तो मूँछें होती हैं लेकिन एक की नहीं होती…

और वो राजा होता है King of Hearts.

British newspaper The Guardian के अनुसार शुरू में इस राजा के भी मूछें होती थीं, लेकिन एक बार जब कार्ड्स को रिडिजाइन किया जा रहा था तब डिज़ाइनर उसकी मूंछे बनाना भूल गया और तबसे किंग ऑफ़ हार्ट्स बिना मूंछों वाला राजा हो गया.

शायद आपने कभी ध्यान ना दिया हो उनमे से तीन राजाओं की मूंछे होती हैं

रोचक तथ्य #2

Superman का नाम सुनते ही हवा से बातें करने वाले एक सुपर हीरो की इमेज माइंड में बन जाती है. पर आपको जान कर आश्चर्य होगा कि जब 1938 में इस करैक्टर को क्रिएट किया गया था तो उसके पास उड़ने की शक्ति नहीं थी…ऐसे में वह ऊँची-ऊँची इमारतों को तो जम्प कर लेता था पर अगले ही पल उसे ज़मीन पर आना पड़ता था.

बाद में 1940 में जब एक नए कार्टून शो के एनिमेटर्स ने सुपरमैन को लेकर कार्टून बनाना चाहा तो उन्हें जंपिंग सुपरमैन बनाने के लिए बार-बार घुटनों को मोड़ कर स्केच ड्रा करना पड़ता था जो काफी difficult था…. ऐसे में decide किया गया कि सुपरमैन के पास उड़ने की शक्ति होगी और उसे बार-बार जमीन पर नहीं आना पड़ेगा. इससे सुपरमैन को नयी शक्ति भी मिल गयी और animation भी smooth बन पाया.

रोचक तथ्य #3

फोटो खींचते समय “say cheese” कहने का प्रचलन है ताकि हमारी smiling pic आ सके…

लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि कुछ सौ साल पहले Victorian era में लोग फोटो खींचते समय “Say Prunes” कहते थे, ताकि फोटो में उनके चेहरे पर गंभीरता दिखे…. दरअसल, उस समय अधिक हँसना गरीबों और शराब पीने वालों से जोड़ कर देखा जाता था… शायद यही कारण है कि जब हम पुराने समय के राजा-महाराजाओं कि पोट्रेट देखते हैं तो हमें कहीं smiling face देखें को नहीं मिलता है.

रोचक तथ्य #4

मॉडर्न फिजिक्स की मदर कही जाने वाली महान वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का नाम आपने जरूर सुना होगा. उन्हें उनके radio active पदार्थों पर किये गए शोध और polonium तथा radium की खोज के लिए जाना जाता है.

लेकिन शायद आप ये ना जानते हों कि radio active elements में उनकी रूचि ही उनके मरने का कारण बनी….exposure to radioactivity की वजह से उन्हें aplastic anemia नामक बीमारी हो गयी जिसने उनकी जान ले ली…

यहाँ तक कि radiation ने उनके कपड़ों, फर्नीचर और किताबों को भी नुक्सान पहुंचाया…और उनके मरने के सौ साल बाद भी उनकी चीजें radioactive हैं और उन्हें lead बॉक्स में रखा गया है…और अगले 1500 सालों तक उन्हें ऐसे ही रखा जाएगा.

रोचक तथ्य #5

iPhone का नाम आते ही दिमांग में Apple Co, के इस शानदार प्रोडक्ट की इमेग बन जाती है. पर आपको जानकार आश्चर्य होगा कि पहली मोबाइल device जिसे iphone नाम दिया गया था वो Apple ने नहीं बल्कि Cisco Co. ने बनायीं थी. उसका काम बिना कंप्यूटर प्रयोग किये स्काइप की voice functionality को use करना था.

इस device के आने के 22 दिन बाद Apple ने अपने iPhone की घोषणा की थी जिसपर Cisco ने court case भी किया था पर out of court settlement ने दोनों दोनों कम्पनियाँ इस नाम को use करने के लिए राजी हो गयीं.

रोचक तथ्य #6

कई बार पेरेंट्स से पैसे मांगने पर वे कहते हैं… यहाँ पैसों का कोई पेड़ नहीं लगा या पैसों कि कोई बारिश नहीं हो रही जो तुम्हे हर समय पैसे देते रहूँ…

लेकिन ब्रहमांड में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहाँ पैसे तो छोडिये हीरों यानी डायमंड्स की बारिश होती है…Saturn और Jupiter ऐसे ही दो ग्रह हैं जहाँ का के वातावरण में बड़ी मात्रा में कार्बन मौजूद है. और जब मौसम में बदलाव की वजह से कार्बन पर बिजली गिरती है तो वह बिलकुल हार्ड हो कर ग्रेफाइट बन जाता है और नीचे गिरने लगता है…जहाँ atmospheric pressure उसे तब तक हार्ड बनाता जाता है जब तक कि वो डायमंड ना बन जाए…और इस तरह वहां हीरों की बारिश होने लगती है.

रोचक तथ्य #7

26 अक्टूबर 2001 के दिन अमेरिका के Matthew McKnight , किसी एक्सीडेंट साईट पर लोगों की मदद कर रहे थे कि तभी 112 kmph कि रफ़्तार से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी और वे 118 feet दूर जा कर गिरे. जो कि अब तक किसी भी कार एक्सीडेंट में सबसे दूर तक फेंके जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है….इस एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आयीं लेकिन 1 साल के बाद वह पुनः स्वस्थ हो कर अपने काम पर वापस लौट पाए.

रोचक तथ्य #8

क्या कोई इनता लकी हो सकता है कि एटम बम के अटैक से बच जाए, वो भी एक नहीं दो-दो बार…यकीन करना मुश्किल है लेकिन जापान के सुटोमु यामागुची एक ऐसी ही भाग्यशाली व्यक्ति हैं…

6 अगस्त 1945 को unhe एक बिजनेस ट्रिप पर हिरोशिमा भेजा गया था…लेकिन उसी दिन अमेरिका ने वहां एटम बम गिरा दिया…. यामागुची का चेहरा और हाथ झुलस गए पर चमत्कारिक रूप से वे मरने से बच गए…और वापस अपने घर नागासाकी चले आये…. तीन दिन बाद अमेरिका ने वहां भी एक एटम बम गिरा दिया…इस हमले में उनका घर बर्बाद हो गया पर सौभग्य से उस वक़्त वो और उनका परिवार ऐसी सुरक्षित जगहों पर मौजूद थे कि सब के सब बच गए.

रोचक तथ्य #9

जहाँ 70 साल की अधिकांश महिलाओं से आप संभल कर धीरे-धीरे चलने की उम्मीद करेंगे वहीँ अमेरिका की Chau Smith नाम कि एक ऐसी महिला भी हैं जिन्होंने अपने सत्तरवें जन्मदिन को 7 मैराथन रेस दौड़ कर सेलिब्रेट किया, वो भी 7 अलग-अलग continents में, और लगातार 7 दिनों में =….और तो और in continents me Antarctica जैसा tough weather condition वाला continent भी शामिल था.

ये महान उपलब्धि Chau Smith ने 2017 में हासिल की. एक बार तो वो फ्लाइट लेट होने के कारण मैराथन शुरू होने से जस्ट पहेल ही वेन्यु पर पहुंची पर फिर भी उन्होंने रेस दौड़ी और पूरी भी की.

रोचक तथ्य #10

कुछ लोग weight बढ़ने से बड़े परेशान होते हैं…. लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि एक ऐसा भी बच्चा होता है जिसका वजन रोज 2-4 किलो नहीं बल्कि 90 किलो बढ़ जाता है… वो बच्चा होता है blue whale का जो अपने पहले साल में हर रोज 90 kg भारी होता जाता है.

और एक एडल्ट ब्लू व्हेल का वजन 1.4 lacs kg तक हो सकता है.

———

सवाल – जवाब

Friends, यदि आप अभी तक इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो definitely आपके अन्दर भी interesting facts जानने का कीड़ा है….तो क्या आप इस प्रश्न का उत्तर comment के माध्यम से दे सकते हैं –

? ऐसा कौन सा खाद्य पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता? हमारे बताने से पहले ( Fact # 29) सही उत्तर देने वाला खुद को intelligent समझ सकता है.

रोचक तथ्य #11

जहाँ हिंदुस्तान में इंसानों की सुविधा के लिए भी फ्लाई ओवर्स या ब्रिज का अभाव है वहीँ नीदरलैंड के The Hague शहर में सिर्फ इसलिए एक ब्रिज का निर्माण किया गया ताकि गिलहरियाँ बिना किसी खतरे के हाइवे पार कर सकें. इस ब्रिज को बनाने में लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपये लगे.

हालांकि, प्रकृति को पसंद करने वाली गिलहरियों को ये man made structure कुछ रास नहीं आया और पिछले आठ सालों में गिलहरियों ने इसका इस्तेमाल नहीं के बराबर किया है. खैर जो भी हो वहां के सरकार की सेंसिटिविटी की तारीफ तो करनी ही होगी.

रोचक तथ्य #12

जब भी सी पाइरेट्स या समुद्री डाकुओं की बात होती है तो एक आँख पर पट्टी बांधे किसी आदमी की इमेज दिमाग में बन जाती है लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा कि World’s Most Successful Pirate कोई आदमी नहीं बल्कि एक Chinese औरत थी…

उसका नाम चिंग शी थी और वह Cheng 1 नाम के एक खतरनाक pirate की विधवा थी. माना जाता है कि एक समय 1800 समुद्री डाकू जहाजों पर उसकी हुकूमत चलती थी और उसके अन्दर अस्सी हज़ार आदमी काम करते थे.

रोचक तथ्य #13

अगर आपसे पुछा जाए कि दुनिया की सबसे ज्यादा प्रिंट होने वाली बुक कौन सी है तो शायद आप बाइबिल, क़ुरान, गीता या फिर हैरी पॉटर के बारे में सोचें. लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा कि Furniture और home accessories बेचने वाले IKEA store का कैटलॉग दुनिया में सबसे अधिक प्रिंट होने वाली बुक का रिकॉर्ड रखता है.

लगभग 2 दर्जन भाषाओं में इसकी हर साल 20 करोड़ प्रतियाँ छपती हैं.

रोचक तथ्य #14

Password एक unique कोड होता है जिसे हम चीजों को सरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं..ऐसे में ideally हर किसी का पासवर्ड अलग-अलग होना चाहिए….

लेकिन एक रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है कि दुनिया में करीब दो करोड़ लोगों का एक ही पासवर्ड है। और वह है-‘123456’।

रिसर्च के मुताबिक, जागरुकता की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग आसान पासवर्ड रखकर साइबर हमलों का शिकार हो जाते हैं।

123456 के बाद दूसरे नंबर पर ‘123456789’ का इस्तेमाल किया गया। इनके अलावा टॉप पांच पासवर्ड में ‘क्यूडब्ल्यूईआरटीवाई’, ‘पासवर्ड’ और ‘1111111’ भी शामिल रहे। यह सभी पासवर्ड आसानी से हैक किए जा सकते हैं। इसलिए अगर आप भी ऐसा ही कोई पासवर्ड यूज करते हों तो फ़ौरन उसे बदल दें.

रोचक तथ्य #15

ये तो हम सब जानते हैं कि रक्त दान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. लेकिन अगर मैं पूछूँ कि कोई अकेला व्यक्ति अपने जीवन काल में रक्त दान करके कितने लोगों की जान बचा सकता है तो आप 10, 15 या 20 लोगों के बारे में सोचें.

लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि Australia के The Man with the Golden Arm… 81 वर्षीय James Harrison ने 1954 से लेकर 2018 तक 1137 बार ब्लड डोनेट किया और उससे 24 लाख बच्चों की जान बचायी गयी. दरअसल, उनके खून में एक बहुत rare type का ब्लड प्लाज्मा है जो pregnancy के दौरान बच्चों को होने वाली रिसस डिजीज के इलाज में उपयोगी है.

और यही कारण है कि वे अकेले ही इतने लोगों की जान बचा पाए.

रोचक तथ्य #16

लड़के लड़कियों को रिंग देकर प्रपोज करते हैं ये तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या जानवरों को बीच में भी ऐसा कुछ हो सकता है..

जी हाँ, पेंगुइन्स के बीच कुछ ऐसा ही होता है. अधिकतर प्रजातियों के Penguins पूरी लाइफ के लिए किसी एक पार्टनर को ही चुनते हैं और अपनी पसंदीदा पेंगुइन को पाने के लिए मेल पेंगुइन्स उसे सबसे smooth, और गोलाकार पत्थर देते हैं.

अगर फिमेल को वो पत्थर पसंद आ गया तो वो उसे अपने घोंसले में रख देती है और जल्द ही दोनों साथ रहने लगते हैं…मानो propose करने के बाद शादी कर ली हो

रोचक तथ्य #17

जब प्रथम विश्व युद्ध अपने चरम पर था और सेनाएँ एक दुसरे के खून की प्यासी थीं…तभी अचानक एक दिन बिना किसी संधि या घोषणा के युद्ध एक दिन थम सा गया….यहाँ तक कि

दोनों तरफ के सैनिकों ने No Man’s Land पर आकर एक दूसरे के साथ खाना-पीना खाया और फुटबॉल भी खेला….लेकिन फिर अगले दिन से ही युद्ध वापस शुरू हो गया….

युद्ध को रोकने वाला वो स्पेशल डे था 25 December 1914, यानी Jesus Christ का जन्मदिन ज्सिने भयंकर युद्ध के बीच भी मानव के अन्दर की मानवता को जगाया और एक दूसरे से से प्रेम पूर्वक पेश आने पर मजबूर कर दिया.

रोचक तथ्य #18

आपने लूडो ज़रूर खेला होगा पर क्या आप जाने हैं कि लूडो में जो पासा या dice होता है उसके किसी भी दो opposite sides का sum कितना होता है….

वो होता है 7. Dice में कुल 6 फेस होते हैं.

1 के opposite 6

2 के opposite 5 और

3 के opposite 4

अगर आप इनमे से किसी भी pair को add करेंगे तो SUM आएगा NUMBER 7

रोचक तथ्य #19

यूँ तो अल्फाबेट “A” इंग्लिश का one of the most commonly used alphabet है लेकिन क्या आप बता सकते हैं जब हम नंबर्स को इंग्लिश में लिखना शुरू करते हैं… one 1, two 2…three 3 तो किस नंबर को लिखने में पहली बार alphabet ‘a’ का प्रयोग करना पड़ता है?

वो नंबर है 1 Thousand…जी हाँ, 1 से लेकर 999 तक किसी भी नंबर को लिखने में a की ज़रुरत नहीं पड़ती.

Amazing Facts Of The World / आश्चर्यजनक रोचक तथ्य

रोचक तथ्य #20

आज हर कोई फ़ोन उठा कर hello बोलता है…लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि 1876 में जब फ़ोन इन्वेंट हुआ था तब लोग फ़ोन उठा कर हेल्लो नहीं ahoy बोलते थे.

दरअसल, फ़ोन के इन्वेन्टर Alexander Graham Bell का मानना था कि फोन उठा कर एहोय बोला जाए.

लेकिन बेल के प्रतिद्वंदी महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन चाहते थे कि लोग फ़ोन उठा कर हेल्लो बोलें और 1880 आते-आते hello को एहोय के मुकाबले कहीं ज्यादा पसंद किया जाने लगा और eventually सभी लोग फ़ोन पर हेल्लो बोलने लगे.

रोचक तथ्य #21

कुत्तों का ख्याल आते ही उनके जोर -जोर से भौंकने कि बात भी जहन में आ जाती है…लेकिन क्या कोई ऐसा कुत्ता भी हो सकता है क्या जो भौंकता ही नहीं हो….

जी हाँ, Basenji कुत्तों की एक ऐसी ब्रीड है जो बिलकुल भी नहीं भोंकती. लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि वो कोई आवाज ही नहीं निकालते ….निकालते हैं लेकिन वो आवाज़ एक सुरीले गाने की तरह होती है…

रोचक तथ्य #22

आपमें से ज्यादातर लोग ईमेल का प्रयोग करते होंगे या कभी न कभी ज़रूर किया होगा….

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का पहले ईमेल किसने किसे और कब भेजा था.

बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक ईमेल इन्वेंट करने का श्रेय Ray Tomlinson को जाता है और उन्होंने 1971 में सबसे पहला ईमेल खुद को ही भेजा था.

उनके मुताबिक़ उन्होंने email में randomly कुछ type कर दिया था… most probably वो keyboard की पहली line QWERTYUIOP थी.

रोचक तथ्य #23

इंग्लिश अल्फाबेट में सिर्फ दो ऐसे लेटर्स होते हैं जिनके ऊपर डॉट लगा होता है….वो हैं i aur j. खैर ये तो हम सब जानते हैं….लेकिन क्या आपको पता है की i और j के ऊपर जो डॉट लगे होते हैं उनका एक specific नाम होता है…

जी हाँ, इन डॉट्स को कहते हैं t i t t l e – tittle.

जो संभवतः अंग्रेजी के tiny और little words से मिलकर बना है, जिनका अर्थ छोटे होने से है.

रोचक तथ्य #24

बचपन से लाकर आज तक आप जब भी जूते-चप्पल की दूकान में गए होंगे वहां मौजूद पैर की साइज़ मापने वाली device को ज़रूर देखा होगा.

लेकिन क्या आप उस device या उपकरण का नाम बता सकते हैं …जी हाँ,, उस उपकरण का एक नाम भी होता है उसे Brannock Device क्जहते हैं क्योंकि उसका इन्वेंशन अमेरिका के च्चार्ल्स Brannock ने 1926 में किया था.

रोचक तथ्य #25

दुनिया के क्रूर शाशकों में मंगोल शाशक चंगेज खान का नाम काफी ऊपर आता है.

और सम्भवतः आप ये बात पहले से जानते होंगे. लेकिन आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि 13th century के इस एम्परर के इतने अधिक बच्चे थे कि एक historical genetics paper के अनुसार आज दुनिया में चंगेज खान के हज़ार नहीं , लाख नही बल्कि 1 करोड़ साठ लाख प्रत्यक्ष वंशज हैं.

इन रोचक तथ्यों को आप हमारे YouTube Channel पर भी देख सकते हैं

रोचक तथ्य #26

जब ठण्ड बहुत बढ़ जाती है तो भालू व कई अन्य जानवर पूरे विंटर सीजन सोते ही रहते हैं, इसे हम hibernation कहते हैं…

पर आप शायद ये ना जानते हों कि ऐसे भी कई जानवर होते हैं जो गर्मियों के मौसम में सोने चले जाते हैं,

for example – snails, कछुए और मगरमच्छ गर्मियों के कई दिन सोने में बिता देते हैं….

और जैसे सर्दियों में सोने को hibernation कहते हैं, वैसे ही गर्मियों में सोने को estivation कहते हैं.

रोचक तथ्य #27

आप सबने कभी न कभी टीवी पर या सामने से ऑक्टोपस ज़रूर देखा होगा…उसके आठ हाथों का होना हमें काफी interesting लगता है

लेकिन आपको जाकर आश्चर्य होगा कि ऑक्टोपस के बारे में कई और भी रोचक बाते हैं….ऑक्टोपस के 3 दिल और नौ दिमाग होते हैं…उसके खून का रंग लाल नहीं नीला होता है और यदि उसका कोई हाथ कट जाए तो वो फिर से ग्रो कर जाता है.

और कई प्रजाति के ऑक्टोपस cannibals होते हैं यानी वे अपने ही साथियों को मार कर खा जाते हैं.

रोचक तथ्य #28

अगर मैं आपसे पूछूँ कि क्या कोई मरा इंसान कभी घुड़-दौड़ जीत सकता है? तो शायद आप सोचें ये कितना स्टुपिड सवाल है… लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा कि 4 जून 1923 को फ्रैंक हेज़ नाम के एक जॉकी ने मृत होने के बावजूद अपनी आखिरी रेस जीत ली..

दरअसल उन्हें रेस लगाने के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया और उनकि तत्काल मृत्यु हो गयी…पर बावजूद इसके उनका घोड़ा स्वीट किस लगातार दौड़ता रहा और रेस में अव्वल आया. ….इस तरह फ्रैंक मृत हो कर भी रेस जीतने वाले दुनिया के एकमात्र इन्सान बन गए.

रोचक तथ्य #29

अक्सर हम खाने-पीने वाली चीजों के जल्दी खराब होने से परेशान हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा खाद्य पदार्थ भी है जो कभी ख़राब नहीं होता ?

जी हाँ, शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालो बाद भी खराब नहीं होता।

ऐसा कहा जाता है की Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की कब्र में पाया गया शहद जब वैज्ञानिको द्वारा चखा गया तब भी वह उतना ही स्वादिष्ठ था, बस उसे थोड़ा गर्म करने की जरूरत पड़ी थी।

रोचक तथ्य #30

Cockroach एक ऐसा जीव है जो सिर काटने के कई दिनों बाद तक भी जिन्दा रह सकता है क्योंकि कॉकरोच का circulatory system open होता है और वे सांस लेने के लिए अपने सर या मुंह पर निर्भर नहीं करते बल्कि अपने बॉडी में मौजूद पोर्स से सांस ले सकते हैं. वे सिर्फ इसलिए मर जाते हैं क्योंकि मुंह के बगैर वे पानी नहीं पी सकते और अंततः प्यास से मर जाते हैं.

रोचक तथ्य #31

नदियाँ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होती हैं लेकिन क्या ऐसे भी देश हो सकते हैं जहाँ एक भी नदी ना हो…जी हाँ, दुनिया में ऐसे एक-दो नहीं बल्कि 17 देश हैं जहाँ एक भी नदी नहीं बहती.

Saudi Arabia, इन देशों में सबसे बड़ा देश है जहां कोई भी नदी नहीं है…इसके आलावा, क़तर, UAE, Oman, और कुछ आइलैंड नेशंस जैसे कि बहमास, माल्टा और मालदीव्स ऐसे देश हैं जहाँ एक भी नदी नहीं बहती है.

रोचक तथ्य #32

यूँ तो रोने का मतलब आंसुओं का बहना होता है लेकिन क्या ऐसा भी हो सकता है कि कोई रोये और उसके आंसूं ना निकलें…जी हाँ…

एक new born baby जब रोता है तो उसके आंसू नहीं निकलते…. ऐसे उसके पैदा होने के दो से तीन हफ़्तों तक हो सकता है क्योंकि क्योकि उस समय तक उसकी lacrimal glands यानी आसू की ग्रंथि विकसित नहीं होती.

रोचक तथ्य #33

भारत में कई जगहों पर मान्यता है कि यदि आपके कारण किसी बिल्ली की मौत हो जाए तो फिर सोने की बिल्ली दान करनी पड़ती है.

लेकिन क्या ऐसा भी हो सकता है कि बिल्ली को चोट पहुंचाना मौत की सजा दिला दे… जी हाँ, ancient Egypt में सिर्फ राजा महाराजाओं को ही बिल्ली पालने की अनुमति थी… और तब ऐसा क़ानून था कि यदि कोई जाने -अनजाने बिल्ली को नुक्सान पहुंचा दे तो उसे मौत की सजा दी जाती थी.

रोचक तथ्य #34

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स सामाजिक मुद्दों के लिए काम करने के लिए भी जाने जाते हैं… एक बार मलेरिया पर टेड टॉक्स में बात करने के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सभी आश्चर्य में पड़ गए…उन्होंने मच्छरों से भरा एक जार लिया और उसे ऑडियंस में ये कहते हुए छोड़ दिया… कि कोई वजह नहीं कि केवल गरीब लोगों कि ही मलेरिया का सामना करना पड़े….

रोचक तथ्य #35

प्याज काटते वक्त आँखों से आंसू आना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर प्याज काटते वक्त च्विंग-गम (chewing gum) चबाई जाये तो आँखों आंसूं नहीं निकलते.

ऐसा उस गंध के डिफ्यूज हो जाने की वजह से होता है जिसकी वजह से आंसूं निकलते हैं. च्युइंग गम खाते वक्त हम अपने मुंह से सांस लेते हैं और केमिकल्स हमारी नाक में नहीं जा पाते इसलिए टीयर ग्लैंड्स प्रभावित नहीं होते.

रोचक तथ्य #36

जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीबर्ग एंड इंपीरियल कॉलेज की हालिया रिसर्च में खुलासा हुआ है कि जिन लोगों के हाथों और पैरों में छह उंगलियां होती हैं, वे पांच उंगलियों वाले की अपेक्षा काम को ज्यादा बेहतर तरीके से अंजाम देते हैं। उनका दिमाग पांच उंगलियों वालों से ज्यादा तेज गति से काम करता है। साथ ही हर काम में वे बेहतर संतुलन बनाए रखते हैं।

रोचक तथ्य #37

बादलों को देखकर लगता है मानो रुई के हलके-फुल्के गोले हवा में तैर रहे हों….लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि researchers से ने इन बादलों की water density और volume के आधार पर अनुमाना लगाया है कि इनका वजन साढ़े चार लाख किलो तक हो सकता है. लेकिन फिर भी ये हवा में इसलिए फ्लोट कर पाते हैं क्योंकि उनके नीचे की हवा और भी भारी होती है.

रोचक तथ्य #38

चाँद पर पहली बार कदम रखने वाले एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रोंग को पता था कि इस मिशन पर उनकी मौत भी हो सकती है. इसीलिए वे अपनी फॅमिली को financially secure करना चाहते थे…पर रिस्क अधिक होने के कारण उन्हें किसी कम्पनी ने लाइफ इन्सुरांस नहीं दिया…इसीलिए उन्होंने मिशन पर जाने से पहले सैकड़ों ऑटोग्राफ साइन किये ताकि यदि उन्हें कुछ हो जाए तो परिवार उनके ऑटोग्राफ बेच कर पैसे कमा सके.

रोचक तथ्य #39

घर में बार-बार लगने वाले मकड़ी के जालों से लोग परेशान होते हैं और उन्हें बार-बार हटाते रहते हैं लेकिन ancient Greece और Rome, में doctors इन जालों से मरीजों के लिए बैंडेज तैयार करते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि इन जालों में natural antiseptic और anti-fungal properties, होती हैं जो घाव को साफ़ रख सकती हैं और infection होने से रोक सकती हैं.

रोचक तथ्य #40

हम जब भी सिनेमा हॉल में जाते हैं तो मूवी शुरू होने से पहले हमें कुछ फिल्मों के ट्रेलर दिखाये जाते हैं. पर क्या अपने सोचा है कि जब ये शुरू में दिखाए जाते हैं तो इन्हें ट्रेलर क्यों कहते हैं?

ऐसा इसलिए की लगभग सौ साल पहले इन्हें मूवी ख़त्म होने के बाद ही दिखाया जाता था…लेकिन जब देखा गया कि अधिकतर लोग मूवी ख़त्म होए ही हॉल छोड़ कर चले जाते हैं और ट्रेलर देखने के लिए कोई नहीं रुकता तो इन्हें फिल्म के शुरू में दिखाया जाने लगा.

रोचक तथ्य #41

अक्सर लोग हवाई जहाज में मिलने वाले खाने की बुराई करते हैं…लेकिन एक जर्मन स्टडी के मुताबिक दोष खाने का नहीं बल्कि हमारी टेस्ट बुड्स का है…जब हम 35000 feet की ऊँचाई पर ट्रेवल कर रहे होते हैं तब dryness और low pressure की वजह से हमारे टेस्ट बड्स की sensitivity 30% तक घट जाती है. साथ ही हमारी smell करने की क्षमता भी घट जाती है और हमें खाना बेस्वाद लगने लगता है.

रोचक तथ्य #42

अगर मैं आपसे पूछूँ कि दुनिया का सबसे पुराना होटल कितना पुराना है तो शायद आप 100 -200 साल गेस करें…लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि जापान के Akaishi Mountains के पास स्थित Nishiyama Onsen होटल दुनिया का सबसे पुराना होटल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रखता है…और यह होटल 100 200 नहीं पूरे 1300 साल पुराना है. और ये अब तक 52 पीढ़ियों के हाथ में रह चूका है.

रोचक तथ्य #43

आमतौर पर इन्टरनेट स्मूथली चलता है लेकिन एक दिन ऐसा भी आया था जब इन्टरनेट के तीन बड़े जायंट गूगल, twitter और wikipedia एक ही दिन में क्रेश हो गए थे….वो दिन था….June 25, 2009 …. उस दिन Pop King Michael Jackson की death हो गयी थी और पूरी दुनिया उनके बारे में जानने के लिए बेताब थी जिस कारण से ऐसा हुआ.

रोचक तथ्य #44

ओलिंपिक गेम्स आते ही सभी की दिल्चापसी खेलों में बढ़ जाती है, लेकिन श्याद आपको जान कर आश्चर्य हो की बहुत पहले ओलम्पिक में ऐसे गेम्स होते थे जिनपर यकीन करना मुश्किल है… जी हाँ पहले इन खेलों में जिंदा कबूतरों पर निशाना लगाना, tug of war, घोड़ों की लॉन्ग जम्प ,पानी में गहराई तक कूदने जैसे कई गेम्स होते थे जिनमे आप गोल्ड मैडल जीत सकते थे.

रोचक तथ्य #45

दोस्तों, वैसे तो पिज्जा की डिलिवरी फ्री है, लेकिन साल 2001 में हुई एक पिज्जा डिलिवरी के लिए कुछ सौ, हज़ार या लाख नहीं पूरे 7 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे।

दरअसल, ये स्पेशल पैन पिज्जा एस्ट्रोनॉट यूरी उसाचेव की डिमांड पर एक resupply rocket द्वारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया था। पिज्जा हट ने छह इंच के इस पिज्जा को तैयार किया था। और स्पेस में डिलीवरी करने वाला पहला रेस्टोरेंट बन गया था.

रोचक तथ्य #46

दोस्तों आपने कंप्यूटर वायरस के बारे में ज़रूर सुना होगा…ये दरअसल किसी कंप्यूटर लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम होते हैं… दुनिया के पहले कंप्यूटर वायरस का नाम Creeper Virus था जिसे 1971 में Bob Thomas ने डेवेलोप किया था. कंप्यूटर वायरस से जुड़ा एक और रोचक तथ्य ये है कि अधिकतर वायरस डेवलपर 14 से 25 साल की उम्र के मेल होते हैं ….आज तक बहुत ही कम females के वायरस डेवेलप करने की खबर सामने आई है.

रोचक तथ्य #47

KFC यानी Kentucky Fried Chicken के बारे में आप ज़रूर जानते होंगे…लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि 1974 में KFC द्वारा जापान में चलाया गया एक मार्केटिंग campaign इतना कामयाब रहा की आज तक उसकी वजह से क्रिसमस के दौरान KFC की सेल बढ़ जाती है….दरअसल उस समय KFC ने Kentucky For Christmas campaign चलाया था जिसमे लोगों को डिनर में Christmas Chicken खाने के लिए मोटिवेट किया गया था.. और आज भी बहुत से जापनी घरों में क्रिसमस के दिन KFC से चिकन माँगा कर डिनर किया जाता है.

रोचक तथ्य #48

यूँ तो हमें लाइफ में होने वाले कई घटनाएं याद रहित हैं लेकिन Psychologists के अनुसार हमारी sharpest memories हमारे early adulthood की होती हैं… हमें अपने teens और twenties के life events जितनी clearly याद रहते हैं उतना किसी और वक़्त के नहीं … क्योंकि ये समय हमारी आइडेंटिटी और लाइफ स्टोरी को शेप करने में बहुत महत्त्वपूर्ण होता है… इस phenomenon को the reminiscence bump भी कहते हैं .

रोचक तथ्य #49

सड़कों पर चलते वक़्त आप ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान ज़रूर रखते हैं…रेड पे रुकना, येलो पे रेडी होना और ग्रीन पर चलाना….लेकिन क्या कभी ऐसा भी हो सकता है कि आपको रेड और येलो लाइट तो दिखें लेकिन ग्रीन गायब हो?

जी हाँ, जापान की ट्रैफिक लाइट्स में आपको ग्रीन लाइट की जगह ब्लू लाइट दिखायी देगी… दरअसल सैकड़ों साल पहले जापानी भाषा में सिर्फ ब्लैक, वाइट, रेड और ब्लू कलर के लिए ही नाम होते थे…. और ग्रीन के लिए भी लोग ब्लू ही बोलते थे…इसीलिए वहां ग्रीन की जगह ब्लू लाइट ही प्रचलन में आ गयी.

रोचक तथ्य #50

आपको ये तो ज़रूर पता होगा कि जुपिटर सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा ग्रह है. लेकिन क्या आपको अंदाजा है ये कितना बड़ा है ?

यदि आप बाकी सभी प्लैनेट्स को मिला दें तो भी जुपिटर अकेले उनका दोगुना है. और अगर सिर्फ पृथ्वी से कम्पेयर करें तो यदि पृथ्वी अंगूर का एक दाना है तो जुपिटर एक बास्केट बॉल है.