FAU-G किस तरह का गेम होगा और क्या मतलब है FAU-G शब्द का ?

0
279

भारत में PUBG Mobile Ban होने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट का सपोर्ट करते हुए नई एक्शन गेम FAU-G को पेश किया है।

 

 

 

 

 

FAU-G Indian Mobile Game:

भारत में PUBG Mobile को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ था लेकिन अब पबजी बैन होने के बाद अब भारत में डेवलपर्स के पास अपने बैटल रॉयल गेम्स को उतारने का मौका है। बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट का सपोर्ट करते हुए नए एक्शन गेम FAU-G को पेश किया है

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर ना केवल नए गेम के बारे में जानकारी दी है बल्कि ये भी बताया की गेम से होने वाली कमाई में से 20 पर्सेंट नेट रेवेन्‍यू भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा। इस गेम के माध्यम से प्लेयर ना केवल मनोरंजन होगा बल्कि वह सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

क्या है FAU-G का पूरा मतलब?

आप सोच रहे होंगे आखिर FAU-G का पूरा मतलब है क्या तो बता दें की इसका गेम का पूरा नाम Fearless And United: Guards रखा गया है। गेम के पोस्टर को देख ऐसा माना जा रहा है की ये PUBG के टक्कर का गेम हो सकता है।

इस गेम को बेंगलुरु स्थित मोबाइल गेम डेवलपर nORE Games द्वारा तैयार किया गया है। पिछले काफी समय से भारत चीन सीमा विवाद चल रहा है, बता दें की हाल ही में भारत सरकार ने 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद इस नए गेम को उतारा गया है।

याद करा दें की इससे पहले भी कई चीनी ऐप्स को बैन किया गया है। FAU:G के गेमप्ले और इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है की जल्द इस गेम को प्लेयर्स के लिए जारी रोलआउट किया जाएगा।