नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा ने छैया छैया गाने पर किया है जमकर डांस

0
153

अगर हम बात करें बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा की तो इन दिनों ओटीटी से लेकर के सोशल मीडिया पर वह तहलका मचा रही है डिजनी हॉट स्टार प्लस पर उनका शो मूविंग इन विद मल्लिका ने उनकी जिंदगी को लेकर के कई तरह के राज खोल दिए हैं तो वहीं अब नवरा फतेह के साथ डांस का मुकाबला करते हुए दिखाई दे रही है डिजनी प्लस हॉटस्टार में एक वीडियो शेयर किया हुआ है जिसमें नूरा फतेह और मलाइका अरोड़ा दोनों ही डांस मुकाबला करते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो में दिलचस्प बात यह है कि दोनों के बीच डांस का मुकाबला छैया छैया गाने पर हो रहा है इस तरह इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

अगर हम इन दिनों बात करें तो मलाइका अरोड़ा का शो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आया हुआ है यह वीडियो उनकी सो का है जिसे लेकर के फैंस के रिएक्शन काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं मलाइका अरोड़ा ने मूविंग इन विद मलाइका के नए एपिसोड में करण जौहर से बातचीत की थी अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के बीच बात हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

बात करें तो ब्रेकअप की अफवाहों पर भी चर्चा काफी ज्यादा होंगे दरअसल अगर हम बात करें तो करने एक्ट्रेस से पूछे कि क्या उन्हें इस मामले में कुछ मालूम है तो उन्हें कहा कि वह उस तरह की इंसान नहीं है जो किसी की जिंदगी में दखल दे और ना ही अपने बेटे से पिता की पर्सनल लाइफ से जुड़ी सवाल पूछती है।