रूपा गांगुली फूट-फूटकर क्यों रोने लगी थी महाभारत के इस सीन के बाद

0
170

टीवी सीरियल जगत की बात की जाए तो टीवी इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे टीवी सीरियल है जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और जब भी हम टीवी की दुनिया की बात करते हैं तो उन कुछ धारावाहिकों का जिक्र हमारे अंदर आता है बहुत चर्चित टीवी शो में भी आर चोपड़ा की महाभारत का नाम आता है सामने यशो करीबन 90 दशक में आया था इसे ज्यादातर सभी घरों में देखा जाता है।

बात की जाए तो दोस्तों बहुत ही सफल रहा है इस शो के कलाकारों ने भी इस शो के किरदारों को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया हुआ है द्रौपदी का किरदार यीशु का सबसे लोकप्रिय किरदार हुआ करता है इस रोल को रूपा गांगुली ने निभाया हुआ था रूपा गांगुली कोलकाता की प्रसिद्ध अभिनेत्री में से एक है और वह राज्यसभा सांसद भी हैं रूपा ने करीबन 1985 में बंगाली टीवी शो स्त्री पात्रा से अपना काम शुरू किया था इस कहानी की सबसे प्रमुख घटना चीर हरण के बाद रूपा की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी।

अगर हम बात करें तो इस शो में जब चीर हरण का सीन शूटिंग हो रहा था तो इस किरदार को निभाने वाली रूपा गांगुली अपने भावों को नहीं रोक पाई थी दरअसल बात करें तो जब इस सीन की शूटिंग हो रही थी तो बी आर चोपड़ा ने उनसे कहा था कि अगर किसी स्त्री को भरी सभा में उसके बालों को पकड़कर खींचा जाए और सबके सामने उसे पकड़े उतारे जाए तो उस पर क्या ही बीते यह बात सुनने के बाद रूपा काफी ज्यादा डर गई इस बात को सुनने के बाद उन्हें अंदर इतने इमोशनल आ गए कि उन्होंने इस सीन को एक-एक में पूरा किया था और आधे घंटे तक रोटी ही रही थी वह इसके बाद उन्हें अपने आप को कैमरे में बंद कर लिया और वह अपने आंसुओं को पूछने लगी और बहुत ही ज्यादा रोई थी या अभिनेत्री।