लोग धनी दिखने के लिए क्या करते हैं जो वास्तविक धनी लोग नहीं करते हैं?

0
610

लोग धनी दिखने के लिए बहुत सारी ऐसी चीजें करते है जो उन्हें बर्बाद कर देती है तो ऐसी ही 5 चीजो के बारे में आज हम बात करेंगे –

बेमतलब की चीजें खरीदना – मैंने अक्सर देखा है कि लोग अमीर दिखने के चक्कर मे बेमतलब की चीजें खरीदते है जिससे वो अपना सारा पैसा बेकार की चीजो को खरीदने में बर्बाद कर देते है। अब वास्तव में अमीर लोग इसलिए अमीर होते है क्योंकि वो अपने पैसों का उपयोग सही जगह करते है ताकि पैसे को बढ़ाया जा सके लेकिन जो लोग अमीर नही होते वो मतलब की चीजें खरीद कर अपना सारा पैसा खर्च कर देते है और एक समय बाद उन्हें खाने के लाले पड़ जाते है।

दिखावा करना – अमीर दिखने के लिए लोग हमेशा दिखावा करते है ताकि सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच सके और लोग उन्हें अमीर समझ बैठे । अब ऐसे लोग अमीर दिखने के लिए बहुत सारा दिखावा करते है जैसे बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़े-जूते पहनना,बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदना किस्तो पर औऱ ब्याज देकर किस्तें चुकाना,डिस्को बगैरा में फालतू पैसे खर्च करना आदि।
अमीर लोग ज्यादा पैसा कपड़े खरीदने में बर्बाद नही करते और न ही वो अपने बजट से बाहर जाकर बड़ी गाड़ियाँ खरीदते है बल्कि जितना उनका बजट उस हिसाब से नई या पुरानी गाड़ी खरीदते है। इसका जीता जागता उदाहरण फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग
जो हमेशा बड़े-बड़े फंक्शन में जाते है और हर जगह वो एक टीशर्ट पहने मिलेंगे। एक इंटरव्यू में जब उनसे यह पूछा गया कि वो हमेशा एक ही कलर के कपड़े क्यों पहनते है तो उन्होंने कहा कि वो कपड़ो को पसंद करने में अपना समय बर्बाद नही करते ।

सोच – जो लोग अमीर नही होते वो ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने के बारे में सोचते ताकि लोग उनकी तारीफ करे औऱ वो इसी तारीफ के चलते बहुत ज्यादा दिखावे में पैसा बर्बाद कर देते है लेकिन अमीर लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने औऱ पैसो को बढ़ाने के बारे में सोचते है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा बढ़ाया जाए। उनके दिमाग मे हमेशा पैसा औऱ अपना व्यापार बढ़ाने के बारे में ख्याल चलता रहता है।

व्यवहार – अमीर लोगो का व्यवहार बहुत ही शांत औऱ सरल होता है क्योंकि जिस पेड़ में सबसे ज्यादा फल लगते है वही पेड़ सबसे ज्यादा झुका हुआ होता है उसी तरह जितना ज्यादा व्यक्ति अमीर होगा उसका व्यवहार उतना ही विनम्र होगा। दूसरी तरफ जो लोग दुसरो को अमीर दिखाने के कोशिश करते है उनका व्यवहार भी 2 कोड़ी का होता है। ठीक इस बात पर एक मुहावरा याद आया – “थोथा चना बाजे घना” जिसका मतलब होता है कि जेब मे फूटी कौड़ी न होने पर भी बड़ी-बड़ी बाते करना।

रोज काम करना – अमीर लोग रोज काम करते है चाहे फिर उनकी सालगिरह हो या फिर जन्मदिन या फिर घर में पार्टी हो वो सारी चीजें करने के बाद भी समय निकाल लेंगे अपने काम को करने के लिए । दूसरी तरफ अमीरी का दिखावा करने वाले लोग सभी शादीयाँ,जन्मदिन,सालगिरह मनाएंगे औऱ 1 हफ्ते पहले से इन सबकी प्लानिंग करने में पूरा 1 हफ्ता न कोई काम करेंगे सिर्फ समय बर्बाद करेंगे इसलिए वो कभी अमीर नही बन पाते।