ऐसे रोचक तथ्य जिसे पढ़ कर आपके होश उड़ जायेंगे

0
796

1. अमेरिका के Los Angeles, New York और San Francisco मे वहां की Human Population से ज्यादा कारों की संख्या है। Los Angeles मे कारों की संख्या 64 लाख है जबकि वहा की जनसंख्या 40 लाख है।

2. Bugatti Veyron कार की Top Speed है 267.8 mph यानी 431 km/h है जो कि इसे दुनिया की सबसे तेज गाड़ी बनाती है। लेकिन फैक्ट तो ये है कि ये इसकी वास्तविक स्पीड नही है ये इससे भी ऊपर तक जा सकती है। क्योंकि बनाने वाले ने इसके इंजन की कोई सीमा तय नही की बस एक हद तक आकर इसके टायर फट जाते है। अब आप सोचिये की अगर ऐसा टायर बन जाये जो कभी ना फाटे तो इसकी स्पीड कितनी होगी।

3. जरूरी नहीं है आप हर फील्ड में अच्छे हो, लेकिन ऐसी कोई तो फील्ड होगी जिसमें आप सबके बाप होंगे।

4. कभी-कभी वे लोग जो आपसे बात नहीं करते वे वास्तव में सबसे ज्यादा बात करना चाहते हैं।

5. 6 घंटे से कम सोने वाले लोगो को 7 घंटे से ज्यादा सोने वाले लोगो के मुकाबले जुकाम होने की संभावना 4 गुना ज्यादा होती है।

6. एक दिलचस्प तथ्य एक बार एक बीमार बच्चे की माँ ने रोनाल्डो से उनसे उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा ताकि वो उसे बेच कर अपने बच्चे का इलाज करवा सके तो इस पर रोनाल्डो ने अपनी साइन की हुई शर्ट के साथ उन्हें एक चेक भी दिया जिसका अमाउंट था 83000 Dollor