बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के बारे में रोचक तथ्य क्या हैं

0
1017

नाना पाटेकर अपने आप में बेहद अलग तरह की पर्सनैलिटी हैं।

वो ना कभी सुपरस्टार दिखने की कोशिश करते हैं और ना कभी डिप्लोमैटिक बातें करते हैं। उन्हें जो सही लगता है वो बस वही करते हैं।

मनीषा कोइराला के साथ अफेयर

मनीषा कोइराला के साथ अफेयर मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की अफेयर की खबरें काफी लंबे समय तक मीडिया में छाई रही थी लेकिन खबरों की माने तो नाना पाटेकर के गुस्सैल व्यवहार के कारण उनका रिश्ता टूट गया था।

एंग्री यंग मैन: असली एंग्री यंग मैन नाना पाटेकर बॉलीवुड के असली हैं।परिंदा फिल्म के क्लाईमैक्स के दौरान एक गलती की वजह से वो बुरी तरह जल गए थे और वही गलती फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अगली फिल्म में की तो नाना पाटेकर ने उनकी क्लास लगा दी थी।

1 करोड़ की डिमांड आज के स्टार्स को छोड़िए नाना पाटेकर अपने समय बॉलीवुड के पहले एक्टर थे जिन्होंने 1 करोड़ रूपए की मांग की थी और उस समय डायरेक्टर्स उन्हें इतने पैसे देने के लिए तैयार भी हो जाते थे।

रियल आर्मी-मैन:  रियल आर्मी-मैन नाना पाटेकर ने प्रहार फिल्म को डायरेक्ट किया था और उस फिल्म के लिए उन्होंने 3 साल की आर्मी-ऑफिसर की ट्रेनिंग ली थी।

हीन-भावना नाना पाटेकर अपने घर में सबसे-काले थे और उनके अंदर इस बात को लेकर हीन-भावना से ग्रसित थे। वो अपने मोहल्ले की जिस लड़की से प्यार करते थे उन्होंने नाना पाटेकर को सिर्फ इसलिए रिजेक्ट किया था क्योंकि वो काले-थे और उनके ही बड़े भाई से शादी की थी।
इतने बड़े स्टार हैं लेकिन आज भी वो मुंबई में 1-BHK में अपनी मां के साथ रहते हैं। समाज सेवा समाज सेवा नाना पाटेकर अपनी संपत्ति का 90% हिस्सा दान कर देते हैं। वो आम लोगों के संघर्ष को बखूबी समझते हैं। कुछ साल पहले महाराष्ट्र में आए सूखे की वजह से कई किसानों को नाना पाटेकर ने अपनी तरफ से 15000 की मदद लगभग 60 परिवारों को की थी।