अगर आप 90 की.मि. रफ़्तार के साथ बाइक चला रहे है और अचानक से ब्रेक फ़ैल हो जाये तो आपको कय करना चाहिए…

0
544

सबसे पहला काम आपको करना है और वो कि ऐसी स्थिति ही नहीं आने देनी है जिसमे आपकी मोटरसाइकिल के ब्रेक अचानक फेल हो, कारों के मुकाबले मोटरसाइकिल के ब्रेक उतने जटिल नहीं होते है, उनका नियमित रखरखाव स्वयं ही किया जा सकता है| यदि वाहन मे ड्रम ब्रेक है तो दोनों पहियों मे जहा ब्रेक लगे होते है वहा पर ब्रेक पैड कि स्थिति को दर्शाने के लिए लिए धातु की एक पत्ती लगी होती है, उसको देखकर ब्रेक पैड कि स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है(पत्ती का चित्र नीचे संलग्न है)| साथ ही केबल और नट-बोल्ट की नियमित जाँच से भी अचानक ब्रेक फेल होने की घटना से बचा जा सकता है| यात्रा शुरू करते ही थोड़ी गति प्राप्त कर ब्रेक लगाकर ब्रेक जाँच लेना चाहिए|

 

 

 

 

 

 

 

(चित्र मे लाल निशान के नीचे जो पत्ती है, वह ही ब्रेक पैड कि स्थिति को दर्शाती है, अपने वाहन की ग्राहक पुस्तिका मे इसके बारे मे विस्तार से पढ़ें)
चित्र के लिए आभार:- hero splendor ismart front drum brake

यदि डिस्क ब्रेक है तो उसकी ब्रेक लाइन एवं ब्रेक ऑइल के लेवल की नियमित जाँच करते रहना चाहिए|

 

 

 

 

 

 

अब आते है आपके प्रश्न पर

मोटरसाइकिल मे 2 ब्रेक होते है और दोनों एक दूसरे से स्वतंत्र होते है(जी हाँ, अब combined braking system वाले वाहन भी आने लगे है|) तो अगले एवं पिछले, दोनों पहियों के ब्रेक एकसाथ खराब होने कि संभावना बहुत ही कम होती है, ऐसा तभी संभव है जब यमराज स्वयं ही जान लेने आए हो अथवा किसी ने जानकार ही ब्रेक फेल किए हो|

मान लीजिए कि ब्रेक फेल होते है, तो पहला काम आपको ये करना है कि घबराना नहीं है, घबराहट मे आपके निर्णय लेने कि क्षमता प्रभावित होती है| आपको धीरे से एक्सेलेरेटर को छोड़ना है, छोड़ने से मेरा तात्पर्य है कि उसको प्रारम्भिक स्थिति 0 किमी/घंटा वाली स्थिति मे वापस लाना है और जो ब्रेक काम कर रहा है उसका प्रयोग करते हुए हल्के से ब्रेक लगाते हुए ब्रेक पर दबाव बढ़ाना है जिससे पहिया जाम नहीं होने पाए, जैसे ही गति कम होती जाए, साथ ही साथ गियर भी कम करते जाना है, किस गति पर कौनसा गियर होना चाहिए, यह जानने के लिए अपने वाहन निर्माता द्वारा प्रदान की गई ग्राहक पुस्तिका का प्रयोग करें|

 

 

 

 

 

 

यह सब सुनने मे थोड़ा जटिल लग सकता है पर आप किसी खाली सड़क पर 80 किमी/घंटे की रफ्तार पर एक्सेलेरेटर को छोड़कर अपने वाहन की इंजन ब्रेकिंग क्षमता का अंदाज लगा सकते है, साथ ही इंजन ब्रेकिंग का प्रयोग नियमित रूप से करके आप आपने ब्रेक की उम्र को बढ़ा सकते है|