क्या करे जब एटीएम मशीन से फटे नोट निकलें

0
1050

मिल्खा सिंह की गति से ATM केबिन में घुसे. जेम्स बॉन्ड की स्टाइल में पिन डाला. फिर पैसे के इंतज़ार में शाकाल की तरह मशीन पर उंगलियां टिपटिपाने लगे. लेकिन ये क्या… 14 सेकेंड की खड़र-खड़र-चीं के बाद ATM से कटा-फटा-गंदा नोट निकल आया! आपका मूड खराब, क्योंकि आपको पता है कि ये नोट तो ATM के बाहर खड़ा सिगरेट वाला भी नहीं लेगा. यहीं से आप के अंदर नटवरलाल की आत्मा आ जाती है. सोते-जागते, खाते-हगते आप यही सोचते हैं कि ये नोट किसे चिपकाया जाए.

लेकिन इतनी मगजमारी काए कूं करते हो मियां… सीधा बैंक जाओ और वहां से नवां-नवां नोट ले आओ.

पंगा बस इतना सा है कि लोगों को नियम नहीं पता होते. उन्हें लगता है कि ये नोट कोई लेगा नहीं. लेकिन RBI तो अप्रैल 2017 में ही सभी बैंकों से कह चुका है कि अगर लोग उनके पास कटे-फटे-गंदे नोट लाते हैं, तो वो उन्हें बदलने पड़ेंगे. दिसंबर 2011 में RBI ने कहा था कि ATM में खराब नोटों के लिए बैंक जिम्मेदार होगा.

तो कुल मिला के बात ये है कि अगर ऐसी कभी समस्या हो तो सबसे पहले उस नोट को और अपने आप को?? एटीएम के कैमरे में जाके ऐक सेल्फ़ी ले और बोले चल बेटा सेल्फी ले ले रे (मज़ाक तक ) फिर उसके बाद बैंक में जाके उसको बदलवा ले ।