डायरेक्टर ने मारा कपिल शर्मा को थप्पड़

0
204

जब कपिल शर्मा को डायरेक्टर ने मारा जोरदार थप्पड़, और फेंक दिया था सेट के बाहर, मामला जानकर आप हो जाएंगे हैरान
द कपिल शर्मा शो में पुरे देश में अपना नाम बनाने वाले कपील शर्मा को आखिर कौन नही जानता, आज हर घर में लोग द कपिल शर्मा शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं, कपिल शर्मा की विदेशों में भी काफ अच्छी फैन फॉलोविंग हैं, कपिल के शो को विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता हैं, कपिल शर्मा ने कई फिल्मों मे भी काम किया हैं, जिसमें एक फिल्म किस किस को प्यार करु को लोगो ने काफी पसंद भी किया था, लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी की एक बार कपिल शर्मा को एक डायरेक्टर ने थप्पड मार कर फिल्म के सेट से बाहर निकाल दिया था, आखिर क्या था पूरा मामला आईए जानते हैं।

गदर फिल्म की शुटिंग के दौरान हुई घटना

कपिल शर्मा ने इस घटना का जिक्र अपने शो द कपिल शर्मा शो के दौरान भी किया था, दरअसल सनी देओल की फिल्म गदर का हिस्सा कपिल शर्मा रह चुके हैं, शुटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर कपिल शर्मा से काफी नाराज हुए थे, गदर फिल्म की शुटिंग चल रही थी, एक शुट किया जाना था जिसमें सभी लोगो को ट्रेन की ओर भागना था, डायरेक्टर ने जैसे ही एक्शन बोला सभी लोग ट्रेन की ओर भागने लगे लेकिन एक बच्चा उल्टी दिशा में भागने लगा, उल्टी दिशा में भागने वाला लड़का कोई और नही बल्की कपिल शर्मा ही था, कपिल शर्मा को उल्टा भागता देख डायरेक्टर काफी नाराज हुए और उसे अपने पास बुलाया और कपिल को सही दिशा में भागने को कहा,कपिल की वजह से डायरेक्टर को दुसरा शॉट लेना पडा, लेकिन डायरेक्टर से समझाने के बाद फिर के कपिल शर्मा ने वही गलती की, डायरेक्टर ने जैसे ही एक्शन बोला कपिल फिर से उल्टी दिशा में भागने लगा।

डायरेक्टर ने गुस्से में मारा था थप्पड़

कपिल को उल्टी दिशा में भागते देख डायरेक्टर टीनू वर्मा आग बबूला हो गए, टीनू वर्मा ने कैमरा छोडा और भागकर कपिल के पास गए और कपिल के कान के नीचे झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद टीनू वर्मा ने टीम को कह कर कपिल शर्मा को सेट से बाहर फेंकवा दिया, कपिल की गलती की वजह से उस सीन को भी काट दिया गया था।