Mirzapur season 3 मैं फिर से दिखाई देने वाले हैं मुन्ना भैया

0
241

बात की जाए तो उठी थी प्लेटफार्म काम सबसे सुपर हिट वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन अब जल्दी आने वाला है फैंस के लिए एक्टर श्वेता त्रिपाठी ने एक पोस्ट किया है अमेजॉन प्राइम की पसंदीदा वेब सीरीज मिर्जापुर रिलीज होते सीजन की हिट रहा लेकिन पिछले सीजन में जितना इस सीजन को लोगों ने पसंद किया था अब तीसरा सीजन आने की खबर जोरों शोरों से लगी हुई है अब सीजन में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने एक सीजन में आने की ओर इशारा किया है उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया है कुछ तस्वीरें पोस्ट।

बात की जाए तो इसमें से एक पोस्ट में मुन्ना भैया नजर आ रहे हैं पोस्टर को देख लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या तीसरा पाठ में मुन्ना भैया दिखाई देंगे लेकिन मुन्ना भैया की तो मौत हो गई थी बाकी दो गोलू गुप्ता अली फजल और रश्मि का ने साथ दिखाया है पोस्ट शेयर करते हुए श्वेता ने यह लिखा है कि गोलू को बहुत मिस करती हूं आगे क्या होगा इस बारे में जानने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है फिर से गोलू बनने का इंतजार नहीं कर सकती मैं।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि दूसरे सीजन में आखिर या गुड्डू भैया यानी अली फजल और गोलू गुप्ता मुन्ना भैया को गोली मार देती है वही अर्जुन शर्मा कालीन भैया पंकज त्रिपाठी को ले करके फरार हो जाते हैं पिछले सीजन की अधूरी कहानी देखकर के लोग हैरान हो गए थे वैसे भी मुन्ना हर बार खुद को अमर कहते थे अब ऐसे में आने वाला वक्त बताएगा कि मुन्ना भैया जिंदा रहते हैं या फिर नहीं आने वाले सीजन लेकिन फैंस इनको मिर्जापुर सीजन 3 में देखना चाहते हैं अब तो आने वाला वक्त बताएगा कि मुन्ना भैया दिखाई देते हैं या फिर नहीं।