सरगम कौशल ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब

0
193

सरगम आ कौशल की बात करें तो उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम दर्ज करा लिया है 21 साल बाद या भारत वापस आई है इस मुकाबले में दुनिया भर के 63 देशों की महिलाएं हिस्सा ली थी जिसमें से सरगम कौशल में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम दर्ज कराया जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम प्रोफेशनल से एक टीचर हैं उन्होंने नेवी के एक ऑफिसर से करीबन 2018 में की थी शादी सरगम ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपने पति को दे रही।

मिसेज इंडिया के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर इनकी तस्वीर की गई है सर यहां क्राउनिंग मोमेंट की एक झलक दिखाया गया है लंबा इंतजार अब हुआ खत्म 21 साल बाद हमारे पास यह क्रॉउन आ गया वापस बात की जाए तो सरगम ने पहले 2001 में डॉ अदिति से यह खिताब जीता था इस पुरस्कार की जूरी पैनल में अभिनेत्री सोहा अली खान विवेक और मोहम्मद शामिल है।

करीबन 32 साल की सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया हुआ है सरगम कौशल एक टीचर रह चुकी है सरगम ने करीब 2018 में पति इंडियन नेवी से की थी शादी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrs. India Inc (@mrsindiainc)

बात की जाए तो मैसेज वर्ल्ड दुनिया का पहला ऐसा एजेंट है जिसे शादीशुदा महिलाएं भी कर सकती हैं इसकी शुरुआत करीब करीब 1984 में हुई थी पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका रखा गया था जिसके बाद मिसेज ह्यूमन ऑफ द वर्ल्ड किया गया करीब साल 1988 में इसका नाम विशेष वर्ल्ड रखा गया मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वाली महिला श्रीलंका की रोजी रही थी।