बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं?

0
677

कभी-कभी ऐसी सिचुएशन बन जाती है, हम यह पता लगाना चाहते हैं कि किसी पर्टिकुलर पर्सन के मोबाइल फोन में अपना नंबर सेव है या नहीं है। इसका सबसे सरल तरीका है कि हम खुद उसका मोबाइल चेक कर लें, लेकिन यदि हम ऐसा नहीं कर सकते तो यह काफी टफ टास्क है।

इसमें यदि शर्त यह हो कि हम किसी थर्ड पर्सन की हेल्प नहीं लेंगे तब यह टास्क लगभग इंपॉसिबल लगता है लेकिन यदि दिमाग को 360 डिग्री घुमाया जाए और अपने मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशंस के फीचर्स पर ध्यान दें तो इस इंपासिबल टास्क का सॉल्यूशन आसानी से मिल जाएगा।

व्हाट्सएप की मदद से पता लगाइए किसी के मोबाइल में आपका नंबर सेव है या नहीं

आपको सिर्फ इतना करना है कि सबसे पहला व्हाट्सप्प ओपन करें।उसमे दाँए हाथ की और तीन डॉट पर टेप करें।एक नया ब्रोडकास्ट बनाएं।नए ब्रॉडकास्ट में 2-4 नंबर उन दोस्तों के ऐड करें जिनके मोबाइल में आपका नंबर सेव होता ही है।इसके बाद वह नंबर चुनिए जिस पर आपका डाउट है।अब ब्रॉडकास्ट पर एक मैसेज भेजिए।जिन नंबरों पर आपका मैसेज पहुंच गया है उन मोबाइल्स में आपका नंबर सेव है।जिस नंबर पर मैसेज नहीं पहुंचा, उस मोबाइल में आपका नंबर सेव नहीं है।सबसे टफ प्रॉब्लम का कितना सिंपल सलूशन है।

दूसरा सलूशन निचे देखे :

सबसे पहले व्हाट्स एप्प ओपन करे | व्हाट्स एप्प का एक सेटिंग होती है की आपको अपना प्रोफाइल फोटो किसे दिखाना है | ये सेटिंग यहाँ काम आएगी |
अगर आपका मोबाइल नंबर उसके मोबाइल में सेव होगा तो आपके मोबाइल में उसका प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा |