क्या कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे सरीफ ऐक्ट्रेस है ?

0
353

ऐसी कोई बात नहीं है कंगना रनौत क्या कोई भी एक्टर शरीफ नहीं है
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पर बात करना कि करें तो कंगना की कुछ बात है जो और ऐक्टरों से अलग करती है
कंगना अधिकतर वह मूवी करती है जिसमें महिला प्रधान हो मतलब वह खुद लीड रोल में हो
और वह कभी भी खानों के साथ काम नहीं करती

 

 

 

 

सुल्तान मूवी में सलमान खान के द्वारा उसे मूवी ऑफर की गई पर उन्होंने यह कहकर मना कर दिया की मैं खानों के साथ काम नहीं कर सकती
कंगना रनौत ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है
कंगना राणावत एकमात्र ऐसी एक हीरोइन है जिसने सबसे पहले नेपोटिज्म भाई भतीजावाद के खिलाफ आवाज उठाई
उसके अलावा कोई भी एक्टर या एक्टरनी नहीं है जिस ने आवाज उठाई हो या अब भी खुलकर बोलने क साहस रखती हो कोई भी बुरा नहीं बनना चाहता और कंगना राणावत के बाद एक सुशांत सिंह राजपूत थे जिन्होंने कंगना का समर्थन किया था भाई भतीजावाद के ऊपर
और सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए सबसे पहले आवाज कंगना राजपूत ने उठाई थी
जहा सब हीरो हीरोइन उसे सुसाइड कह रहे थे मानसिक तनाव के रहते हो वहीं कंगना रनौत में उसी समय कह दिया था कि यह मर्डर है

 

 

 

 

और आज जब कंगना को हमारी मदद की जरूरत है हम पीछे हट रहे
जब पूरी दुनिया मुंबई पुलिस को बुरा भला बोल रही है क्योंकि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत वाले केस में किसी भी मोड़ पर नहीं पहुंची और इस केस को दबाने की कोशिश की और सुसाइड साबित करने की कोशिश की
उसी पर कंगना ने उन पर पलटवार किया और कहां कि मुंबई पुलिस किसी काम की नहीं इसी पर महाराष्ट्र सरकार भड़क गई और कंगना के पिता के बारे में उनके बारे में उल्टा सीधा बोलने लगी तो मुझे नहीं लगता कंगना ने कुछ गलत किया है मैं उसका समर्थन करता हूं आप भी करें धन्यवाद